टि्वटर के प्रतिद्वंदी थ्रेड्स को चंद घंटों में मिले एक करोड़ सबस्क्राइबर

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने बुधवार को थ्रेड्स लॉन्च किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने बुधवार को थ्रेड्स लॉन्च किया. इसे दुनिया के सौ देशों में ऐपल और एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उतारा गया है.गुरुवार को मार्क जकरबर्ग ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, "सात घंटे में एक करोड़ सबस्क्राइबर". इलॉन मस्क की कंपनी टि्वटर का मुकाबला करने के लिए पहले भी कई प्रतियोगी मैदान में आए लेकिन अब तक कोई भी इस प्लेटफॉर्म को हिला नहीं सका है. मेटा ने थ्रेड्स उतार कर बड़ी बाजी खेली है लेकिन यूरोप में नियम-कायदों के मसले ना सुलझने की वजह से इसे यहां पेश करने में देरी होगी.

ट्विटर छोड़ रहे हैं कई पर्यावरण विज्ञानी और कार्यकर्ता

कैसी रही शुरूआत

थ्रेड्स पर कुछ सेलेब्रिटी जैसे जेनिफर लोपेज, शकीरा और ह्यू जैकमन के अकाउंट पहले से ही मौजूद थे. इसके अलावा कुछ मीडिया कंपनियों जैसे दि वॉशिंगटन पोस्ट और दि इकॉनॉमिस्ट के अकाउंट भी चल रहे थे. मार्क जकरबर्ग ने प्लेटफॉर्म लॉन्च होने के शुरूआती घंटे, इस पर लॉग इन करने वाले नए लोगों के सवालों के जवाब देने में बिताए. एक सवाल के जवाब में उन्होने लिखा, "इस पहले राउंड की शुरूआत अच्छी रही." इलॉन मस्क पर तंज कसने में भी जकरबर्ग पीछे नहीं रहे. लगभग एक दशक में पहली बार ट्वीट करते हुए जकरबर्ग ने स्पाइडरमैन के मीम की तरफ इशारा करता एक और स्पाइडरमैन का चित्र पोस्ट किया. इसका सीधा मतलब दोनों मंचों की समानता की तरफ था.

जकरबर्ग ने अपने थ्रेड्स अकाउंट पर लिखा, ये कुछ वक्त लेगा लेकिन मुझे लगता है कि आम लोगों की बातचीत के लिए ऐसा एक ऐप होना चाहिए जिस पर एक अरब से ज्यादा लोग हों. टि्वटर के पास ये मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका. उम्मीद है हम कर पाएंगे."

थ्रेड्स के लिए मौका

ये ऐप साफ तौर पर इंस्टाग्राम के यूजर बेस को आधार बना कर ही उतारा गया है जिस पर करीब दो अरब लोग पहले से मौजूद हैं. इसका मतलब यह है कि थ्रेड्स के सामने बिल्कुल शुरू से शुरूआत करने जैसी कोई चुनौती नहीं है. जकरबर्ग इस वक्त टि्वटर की अंदरूनी दिक्कतों का फायदा उठाकर एक ऐसी जगह बनाने की फिराक में है जहां कंपनियां, सिलेब्रिटी और नेता सभी एक साथ नजर आएं.

एसबी/एनआर (एएफपी)

Share Now

\