तुर्की सरकार ने सीरियाई शासन और विद्रोहियों के 20 कैदियों को किया रिहा
तुर्की सरकार ने कहा है कि सीरियाई शासन और विद्रोहियों ने रूस, ईरान और तुर्की की मध्यस्थता वाली शांति प्रक्रिया के तहत 20 कैदियों को रिहा किया है.
अंकारा: तुर्की सरकार ने कहा है कि सीरियाई शासन और विद्रोहियों ने रूस (Russia), ईरान (Iran) और तुर्की (Turkey) की मध्यस्थता वाली शांति प्रक्रिया के तहत 20 कैदियों को रिहा किया है. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी किया, "विद्रोहियों और सीरियाई शासन द्वारा बंदी बनाए गए अनेक लोगों को रिहा कर दिया गया है."
ब्रिटेन के 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' (Syrian Observatory for Human Rights) संगठन ने बताया कि दोनों पक्षों ने 20 कैदियों को रिहा किया है. शासन की ओर से रिहा किए गए लोगों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं. दरअसल रूस, ईरान और तुर्की सीरिया में शांति कायम करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसे अस्ताना प्रक्रिया भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: तुर्की: इस्तांबुल में इमारत गिरने से 21 लोगों की हुई मौत, राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन पहुंचे अस्पताल
सीरिया की सरकार को रूस और ईरान का समर्थन है, वहीं तुर्की विद्रोही संगठन (Turkish Rebel Organization) को समर्थन दे रहा है ताकि साीरियाई कुर्द लड़ाकों को उसकी सीमा से आगे बढ़ने से रोका जा सके. कैदियों के अदला बदली का यह कार्यक्रम अलेप्पो प्रांत में अल- बाब शहर में हुआ.