ट्रंप के टैरिफ का कमाल: अमेरिका के सरकारी खजाने में हुई रिकॉर्ड कमाई, जून में आया अरबों डॉलर का सरप्लस

डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ की वजह से जून 2025 में अमेरिकी सरकार को रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई, जिससे महीने के बजट में फायदा (सरप्लस) हुआ. इस कमाई से टैरिफ, सरकार के लिए आमदनी का चौथा सबसे बड़ा ज़रिया बन गया है. हालांकि, इस रिकॉर्ड राजस्व के बावजूद, बढ़ते खर्चों के कारण अमेरिका का कुल वार्षिक बजट घाटा अभी भी बढ़ रहा है.

 US Tariff Revenue: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा दूसरे कार्यकाल में लगाए गए नए आयात शुल्कों (टैरिफ) का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है. जून 2025 में इन टैरिफ से अमेरिकी सरकार को इतनी जबरदस्त कमाई हुई है कि सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं. यह कमाई इतनी ज्यादा थी कि जहां आमतौर पर सरकार का बजट घाटे में रहता है, वहीं जून में सरकार को 27 अरब डॉलर का फायदा (बजट सरप्लस) हुआ.

आंकड़ों में दिखा भारी उछाल

ट्रेजरी डिपार्टमेंट के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार:

ट्रंप प्रशासन उत्साहित

इस रिकॉर्ड कमाई पर ट्रंप प्रशासन बेहद खुश है. अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि ये नतीजे दिखाते हैं कि अमेरिका को ट्रंप की टैरिफ नीति का "फल मिल रहा है". उन्होंने यह भी दावा किया कि इस रिकॉर्ड कमाई के बावजूद देश में महंगाई नहीं बढ़ी है. राष्ट्रपति ट्रंप भी लगातार टैरिफ को एक बड़े राजस्व स्रोत और अपनी विदेश नीति के एक हथियार के रूप में देखते आए हैं.

लेकिन एक दूसरा पहलू भी है

भले ही जून का महीना सरकार के लिए शानदार रहा हो, लेकिन कहानी का एक दूसरा पहलू भी है.

जून के सरप्लस के बावजूद, अगर पूरे साल का हिसाब देखें तो अमेरिकी सरकार का कुल बजट घाटा कम नहीं हुआ है, बल्कि पिछले साल के मुकाबले 5% और बढ़कर 1.337 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. इसकी मुख्य वजह स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक सुरक्षा, रक्षा और सबसे बढ़कर, सरकारी कर्ज़ पर बढ़ते ब्याज जैसे बड़े खर्च हैं.

कुल मिलाकर, ट्रंप के नए टैरिफ ने अमेरिकी सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत ज़रूर खोल दिया है, जिसे प्रशासन अपनी आर्थिक नीति की एक बड़ी सफलता के तौर पर पेश कर रहा है. हालांकि, यह रिकॉर्ड कमाई भी सरकार के बढ़ते खर्चों और कुल बजट घाटे की बड़ी चुनौती को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पा रही है.

Share Now

\