अमेरिका: एक शख्स को डेटिंग एप (Dating App) पर हॉट लड़की का वीडियो देखने का ऐसा चस्का लगा कि उसके लिए लड़के ने अपने माता पिता और भाई की हत्या कर डाली. फ्लोरिडा में मार्गारेट अमाटो अपनी बीवी चाड अमाटो और तीन बच्चों के साथ रहते थे. इनमें से दो बच्चे कोडी और ग्रांट अमाटो सगे भाई थे. दोनों जुड़वा भाई थे, जबकि, जेसन अमाटो उनका सौतेला भाई था.
जेसन ने 19 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और कहीं नौकरी करके शादी की और सेटल हो गया. वहीं, कोडी और ग्रांट डॉक्टर बनना चाहते थे. इसलिए पढ़ाई करके दोनों एनेस्थिसियोलॉजिस्ट बन गए. लेकिन दोनों ही नौकरी नहीं करते थे.
29 साल का ग्रांट घर में बैठकर सोशल मीडिया पर टाइम व्यतीत करता. फिर यहां उसे एक गंदी लत लग गई. वह वैबकैम के जरिए लड़कियों के वीडियो देखता रहता. यह ऐसा ऐप था जहां लड़कियों के वीडियो देखने के पैसे लगते थे. पैसे उसके पास थे नहीं. इसलिए वह कोडी से पैसे मांगने लगा. कोडी भी बिना कुछ सोचे समझे उसे पैसे दे देता. ये भी पढ़ें- UP Shocker: मेरठ में प्रॉपर्टी के लिए दो बेटों ने मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा, 5 लोगों पर हत्या का आरोप
#BreakingNews 29-year-old Grant Amato is accused of shooting and killing Chad Amato, 59, Margaret Ann Amato, 61 and Cody Winston Amato, 31. The victim's were found with gunshot wounds in separate rooms of their home early Friday morning in Seminole County. @MyNews13 pic.twitter.com/D3FP3PrGdt
— Deborah Souverain (@DebSouverain) January 28, 2019
एक दिन ऐप पर ग्रांट की मुलाकात सिल्वी नाम के लड़की से हुई. उसने बताया कि वह बुल्गारिया कि रहने वाली है. ग्रांट को उसकी वीडियो देखने का इतना चस्का लगा कि वह एक ही दिन में उसकी एक वीडियो देखने के लिए रोज के 2500 अमेरिकी डॉलर (2 लाख 6 हजार रुपये) उड़ाने लगा. एक वीडियो देखने के बाद वह वीडियो दोबारा प्ले नहीं होती थी. लेकिन ग्रांट को तो सिल्वी का चस्का लग चुका था. इसलिए वह पैसे सिल्वी के अकाउंट में ट्रांसफर कर करके उससे वीडियो मंगवाने लगा.
इसी तरह कुछ ही दिनों में ग्रांट सिल्वी को वीडियो के बदले 2 लाख अमेरिकी डॉलर (1 करोड़ 65 लाख 54 हजार रुपये) से भी ज्यादा पैसे दे चुका था. अब वह छुप-छुपाकर माता-पिता के क्रेडिट कार्ड से भी पैसे सिल्वी के अकाउंट में ट्रांसफर करने लगा.
इतने पैसे खर्च होने पर ग्रांट के माता-पिता को शक होने लगा, उन्होंने ग्रांट से इसबारे में पूछताछ कि इस पर ग्रांट ने उन्हें झूठ कह दिया कि वह एक गेम में पैसा लगा रहा है, लेकिन जल्द ही उसका झूठ पकड़ा गया. इस बात से नाराज होकर मार्गरेट ने कोडी को खूब डांटा. इसके बाद भी वह नहीं सुधरा और पेसै उड़ाता रहा.
जब यह बात ग्रांट के पिता को पता चली तो वह काफी गुस्सा हुए. परेशान होकर ग्रांट के माता पिता ने उसे नजदीक के एक रीहैब सेंटर में भर्ती करवा दिया. वहीं सिल्वी को ब्लॉक कर दिया. कुछ दिन बाद उसे घर वापस लाया गया. 24 जनवरी 2019 को ग्रांट के माता-पिता ने उसे नौकरी करने के लिए कहा, जिसके बाद घर में खूब झगड़ा हुआ. फिर रात को उस घर में तीन हत्याएं हुई.
पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो अंदर का मंजर देखकर हैरान रह गई. उन्होंने वहां देखा कि सीढ़ियों के पास कोडी की लाश पड़ी हुई थी. उसके सीने में चाकू घोंपा गया था. पुलिस अंदर गई तो उन्हें एक कमरे में मार्गरेट की लाश तो एक कमरे में चाड का शव पड़ा मिला. दोनों को गोली मारी गई थी.
ग्रांट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 28 जनवरी को उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि सबसे पहले उसने मां को तीन बार गोली मारी. फिर पिता पर भी फायरिंग करके मार डाला. इसके बाद उसने कोडी पर चाकू से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया.
New York Post के मुताबिक हत्यारे ग्रांट को बिना किसी पैरोल के उम्रकैद की सजा सुनाई गई. फिलहाल ग्रांट फ्लोरिडा की जेल में बंद है. इतना सबकुछ होने के बाद भी उसने जेल के अंदर उसने सिल्वी के लिए 8 पेज का लव लेटर लिखा है.