वाशिंगटन: अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे एक परिवार की रबड़ की एक नौका रियो ग्रांडे (Rio Grande) नदी के तेज बहाव में पलट गई जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. अमेरिका (America) के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (U.S. Customs and Border Protection) ने एक बयान में बृहस्पतिवार को बताया कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर नौका पलटने के बाद से तीन अन्य लोग लापता हैं जिनमें से दो बच्चे हैं.
नौका में नौ लोग सवार थे. वे शरणार्थी थे जिनमें से ज्यादातर हिंसा से प्रभावित मध्य अमेरिकी देशों के है जो अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. सीबीपी ने बताया कि रियो ग्रांडे में हुई घटना बुधवार की है. एजेंटों ने एक आदमी से मुलाकात की जिसने उन्हें बताया कि नौका में सवार सभी नौ लोग रियो ग्रांडे नदी में गिर गए.
इनमें उसका 10 माह का बेटा और सात साल का भतीजा भी शामिल था. एक वयस्क व्यक्ति और एक लड़की भी लापता हैं और उनकी तलाश चल रही है. इस घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पत्नी थोड़ी देर बाद मिल गई और उसे अधिकारियों ने बचाया.