आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के हालात दिन पर दिन बद से बदत्तर होने लगे हैं. लोगों को 2 वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो रही है. पाकिस्तान में खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा की चीजों के लिए आवाम संघर्ष कर रही है. पडोसी देश में हालात इस कदर बेकाबू हो गए हैं कि अब यहां की संसद में भी चोरी हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की संसद की मस्जिद से जूते और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है. इस घटना से पड़ोसी मुल्क की स्थिति स्पष्ट हो रही है. जहां चोरों ने संसद तक को नहीं छोड़ा न पाकिस्तान की हुकूमत संसद की सुरक्षा कर पाई. Read Also: Pakistan Economic Crisis: कंगाल पाकिस्तान में दाने-दाने को मोहताज हुई जनता, 40 प्रतिशत के करीब पहुंची गरीबी दर; विश्व बैंक ने जताई चिंता.
पाकिस्तान की संसद से कीमती सामान हो रहा गायब
Islamabad:— Thief in the Pakistani parliament? Shoes & other valuables stolen from parliament's mosque.
— South Asia Index (@SouthAsiaIndex) April 19, 2024
पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो देश आतंक की आपूर्ति करता था वह इन दिनों आटे के लिए संघर्ष कर रहा है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, "दुनिया में कई देश हैं जिनकी हालत खराब हो गई है. कई दिवालिया हो रहे हैं. यहां तक कि हमारा एक पड़ोसी देश, जो आतंकवाद का आपूर्तिकर्ता था, अब आटा की आपूर्ति के लिए संघर्ष कर रहा है."
गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं एक करोड़ लोग
विश्व बैंक ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि नकदी संकट से जूझ रहे देश में एक करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं. विश्व बैंक की यह आशंका 1.8 प्रतिशत की सुस्त आर्थिक वृद्धि दर के साथ बढ़ती मुद्रास्फीति पर आधारित है जो चालू वित्त वर्ष में 26 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
वर्ल्ड बैंक ने आगाह किया है कि बढ़ती परिवहन लागत के साथ-साथ जीवनयापन खर्च बढ़ने कारण स्कूल ना जाने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.