लंदन: ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत से संघर्षो में मारे गए सैनिकों के सम्मान में टेलीविजन पर प्रसारित एक स्मरणीय कार्यक्रम में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद सैनिकों की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल (आरएएच) में हुआ, जिसका आयोजन मुख्य सेवानिवृत्त सैनिकों के चैरिटी संघ रॉयल ब्रिटिश लीजन (आरबीएल) द्वारा किया गया. इस वार्षिक आरबीएल फेस्टिवल ऑफ रिम्बेरेंस शो का आयोजन आरएएच हाल में हुआ, जिसमें पांच हजार लोग मौजूद थे.
इस कार्यक्रम को लाखों दर्शकों ने टीवी पर देखा. इस शो में वेल्स स्टार टॉम जोन्स और ब्रिन टरफेल द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसमें कई गायक-मण्डल, सैन्य बैंड और सेवारत सैनिकों ने इनका साथ दिया. प्रथम विश्वयुद्ध खत्म होने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजन हो रहे हैं जहां बड़ी संख्या में लोग शांति के नारे लगा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने इस विश्वयुद्ध में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: उत्तरी कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 23
इस दौरान प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने युद्ध की विभिषिका और उत्तरी फ्रांस के फ्रोमेल्स के उस दृश्य का जिक्र किया जहां युद्धक्षेत्र में शव बिखरे पड़े थे. उन्होंने केनबरा में ‘रिमेंबरेंस डे’ पर एकत्रित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे भविष्य के लिए उन्होंने अपना वर्तमान कुर्बान कर दिया. जो अपने घरों को लौट आए हम उनके साथ खड़े हैं.’’
ऑस्टेलिया और न्यूजीलैंड आर्मी कॉर्प (एएनजेडएसी) के 10,000 से अधिक सैनिक तुर्की प्रायद्वीप में गलीपोली अभियान में मारे गए थे. हालांकि, यह अभियान अपने सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने में नाकाम रहा था लेकिन इससे दोनों देशों के बीच साहस और मित्रता की शुरूआत हुई. वहीं न्यूजीलैंड में रविवार को सुबह ग्यारह बजे दो मिनट का मौन रखकर इस दिन को याद किया गया.