अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने 13 यात्रियों का किया अपहरण, तालिबान के तरफ से अबतक कोई अगुवाई नहीं
सशस्त्र आतंकवादियों ने मंगलवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के बागलान प्रांत में एक यात्री बस को रोककर 13 यात्रियों का अपहरण कर लिया.
पुल-ए-खुमरी/अफगानिस्तान: सशस्त्र आतंकवादियों ने मंगलवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के बागलान प्रांत में एक यात्री बस को रोककर 13 यात्रियों का अपहरण कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने बागलान-ए-मरकाजी (Bagalan-e-Merakaji) जिले के जार-ए-खुश्क क्षेत्र में एक यात्री बस को रोक दिया .. फिर यात्रियों की तलाशी लेने के बाद 13 लोगों को आतंकवादी अज्ञात स्थानों पर ले गए."
अधिकारी ने कहा कि यात्री उत्तरी बदख्शां से काबुल (Kabul) जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अगवा हुए लोगों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयास चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में बढ़ी आतंकी घटनाये, 2018 में नागरिकों की मौत में 11 फीसदी हुई बढ़ोतरी
उन्होंने अपहरण के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन बागलान और पड़ोसी कुंदुंज प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.