अफगानिस्तान: तालिबान के ठिकानों पर बरसाया बम, प्रमुख कमांडर मुल्लाह सहित 10 आतंकी ढेर
अफगानिस्तान के नवबहार जिले में सरकारी विमानों ने तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें आतंकी संगठन का प्रमुख कमांडर मुल्लाह हिम्मतुल्लाह सहित 10 लोग मारे गए.
कलात (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान के नवबहार जिले में सरकारी विमानों ने तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें आतंकी संगठन का प्रमुख कमांडर मुल्लाह हिम्मतुल्लाह सहित 10 लोग मारे गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक खुफिया रपट के आधार पर सरकारी बलों के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार सुबह पिरुजी गांव में तालिबान आतंकियों की एक बैठक पर बमबारी की, जिसमें मिम्मतुल्लाह सहित 10 आतंकी मारे गए.
अधिकारी के अनुसार, हिम्मतुल्लाह एक कुख्यात कमांडर था और उसकी मौत जाबुल और पड़ोसी कंधार व हेलमंड प्रातों में तालिबान आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा.
संबंधित खबरें
ग्वाटेमाला से पनामा तक: अमेरिका ने कब-कब किया लैटिन अमेरिका में हस्तक्षेप
नहीं खरीद सके तो क्या ताकत से ग्रीनलैंड पर कब्जा करेंगे ट्रंप?
Earthquake in Philippines: फिलीपीन सागर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता, प्रशासन के लिए बड़ी राहत, सुनामी का खतरा नहीं
6 जनवरी को 100 साल की हुई जर्मन कंपनी लुफ्थांसा
\