अफगानिस्तान: तालिबान के ठिकानों पर बरसाया बम, प्रमुख कमांडर मुल्लाह सहित 10 आतंकी ढेर
अफगानिस्तान के नवबहार जिले में सरकारी विमानों ने तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें आतंकी संगठन का प्रमुख कमांडर मुल्लाह हिम्मतुल्लाह सहित 10 लोग मारे गए.
कलात (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान के नवबहार जिले में सरकारी विमानों ने तालिबान के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें आतंकी संगठन का प्रमुख कमांडर मुल्लाह हिम्मतुल्लाह सहित 10 लोग मारे गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक खुफिया रपट के आधार पर सरकारी बलों के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार सुबह पिरुजी गांव में तालिबान आतंकियों की एक बैठक पर बमबारी की, जिसमें मिम्मतुल्लाह सहित 10 आतंकी मारे गए.
अधिकारी के अनुसार, हिम्मतुल्लाह एक कुख्यात कमांडर था और उसकी मौत जाबुल और पड़ोसी कंधार व हेलमंड प्रातों में तालिबान आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा.
संबंधित खबरें
बांग्लादेश में हिंदुओं की आवाज दबाई जा रही...ISKCON गुरू चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने दी पहली प्रतिक्रिया
बांग्लादेश: राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार ISKCON धर्मगुरु चिन्मय प्रभु को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
जनता के लिए और ज्यादा बंकर बनाएगा जर्मनी
US Trade Policy 2025: चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगाएंगे आयात शुल्क: डोनाल्ड ट्रंप
\