Taiwan की राष्‍ट्रपति Tsai Ing-Wen का झलका भारत प्रेम, बताया चना मसाला, नान और चाय है फेवरेट
राष्ट्रपति त्साई इन वेंग ( फोटो क्रेडिट- twitter)

पूरी दुनिया की नजर भारत और चीन के बीच जारी तनातनी पर है. दोनों देश इस वक्त आमने सामने हैं. LAC पर चीन की नपाक हरकतों के बाद से भारत मुस्तैद हो गया है. जगजाहिर है कि चीन अक्सर पीठ के पीछे से धोखा देता है. ऐसे में किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में टैंक रेजिमेंट (Tank Regiment) को तैनात कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ चीन के साथ ताइवान की तनातनी चल रही है. ताइवान कई बार भारत की तारीफ कर चुका है. जो चीन को जरा भी रास नहीं आता है. इसी कड़ी में एक बार फिर से ताइवान का भारत प्रेम छलका है. दरअसल ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन (Tsai Ing-Wen) ने ट्वीट कर के भारतीय खाने और चाय को अपना पंसदीदा बताया है.

ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन ने ट्वीट कर के कहा कि, ताइवान भाग्‍यशाली है कि यहां पर कई भारतीय रेस्टोरेंट हैं और ताइवान की जनता उन्‍हें प्रेम करती है. मैं खुद हमेशा चना मसाला और नान खाने के लिए जाती हूं. भारतीय चाय चाय मुझे हमेशा मेरी भारत यात्रा के दिनों और जीवंत, विविध और रंगों से भरे देश की याद दिलाती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों की पसंद की डिश का नाम भी पूछा है.

ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि चीन से विवाद के बाद भारत और ताइवान दोनों देश के लोग एक दूसरे का जमकर समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले भारत की जनता ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस (Taiwan’s National Day) पर उन्हें दिल खोलकर ताइवान को बधाई दी थी. जिसके बाद जवाब में राष्ट्रपति त्साई इन वेंग ने ट्वीट किया था और अब फिर से भारतीयों को धन्यवाद देते हुए भारतीय संस्कृति और भारतीय विरासत की जमकर तारीफ की थी.