पूरी दुनिया की नजर भारत और चीन के बीच जारी तनातनी पर है. दोनों देश इस वक्त आमने सामने हैं. LAC पर चीन की नपाक हरकतों के बाद से भारत मुस्तैद हो गया है. जगजाहिर है कि चीन अक्सर पीठ के पीछे से धोखा देता है. ऐसे में किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में टैंक रेजिमेंट (Tank Regiment) को तैनात कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ चीन के साथ ताइवान की तनातनी चल रही है. ताइवान कई बार भारत की तारीफ कर चुका है. जो चीन को जरा भी रास नहीं आता है. इसी कड़ी में एक बार फिर से ताइवान का भारत प्रेम छलका है. दरअसल ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन (Tsai Ing-Wen) ने ट्वीट कर के भारतीय खाने और चाय को अपना पंसदीदा बताया है.
ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने ट्वीट कर के कहा कि, ताइवान भाग्यशाली है कि यहां पर कई भारतीय रेस्टोरेंट हैं और ताइवान की जनता उन्हें प्रेम करती है. मैं खुद हमेशा चना मसाला और नान खाने के लिए जाती हूं. भारतीय चाय चाय मुझे हमेशा मेरी भारत यात्रा के दिनों और जीवंत, विविध और रंगों से भरे देश की याद दिलाती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों की पसंद की डिश का नाम भी पूछा है.
ट्वीट:-
#Taiwan is lucky to be home to many Indian restaurants, & Taiwanese people love them. I always go for chana masala and naan, while #chai always takes me back to my travels in #India, and memories of a vibrant, diverse & colourful country. What are your favourite Indian dishes? pic.twitter.com/IJbf5yZFLY
— 蔡英文 Tsai Ing-wen (@iingwen) October 15, 2020
गौरतलब हो कि चीन से विवाद के बाद भारत और ताइवान दोनों देश के लोग एक दूसरे का जमकर समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले भारत की जनता ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस (Taiwan’s National Day) पर उन्हें दिल खोलकर ताइवान को बधाई दी थी. जिसके बाद जवाब में राष्ट्रपति त्साई इन वेंग ने ट्वीट किया था और अब फिर से भारतीयों को धन्यवाद देते हुए भारतीय संस्कृति और भारतीय विरासत की जमकर तारीफ की थी.