Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, बुधवार सुबह 7:58 बजे (बीजिंग समय) ताइवान के हुलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया.
बीजिंग/ताइपे, 3 अप्रैल : चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, बुधवार सुबह 7:58 बजे (बीजिंग समय) ताइवान के हुलिएन के पास समुद्री क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
सीईएनसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 23.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 12 किमी की गहराई पर था. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ताइवान के विभिन्न हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. इसके चलते ताइपे में मेट्रो का संचालन रोक दिया गया. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: गाजा में इजराइली हमले में भारतीय मूल की महिला सहित छह सहायताकर्मियों की मौत
ताइवान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि बुधवार सुबह 7:58 बजे 15.5 किमी की गहराई पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी से 25 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हुलिएन काउंटी में 6 तीव्रता का झटका आया. भूकंप के बाद भी झटके आए. सीईएनसी ने लगभग 40 मिनट के भीतर क्रमशः 6.0 और 5.9 तीव्रता वाले झटकों की सूचना दी है.