श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने एलआरटी प्रोजेक्ट के तत्काल निलंबन का दिया आदेश

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने लाइट रेलवे ट्रांजिट प्रोजेक्ट को खत्म करने का आदेश दिया है. इसका निर्माण राजधानी कोलंबो में किया जाना था. यह जानकारी स्थानीय इकॉनोमीनेक्स्ट की रिपोर्ट से मिली. श्रीलंका ने परियोजनाओं के लिए मार्च 2020 में जापान सरकार के साथ 3000 करोड़ येन रियायती ऋण पर हस्ताक्षर किए.

श्रीलंका के राष्टपति गोटबाया राजपक्षे (Photo Credits: Twitter)

कोलंबो, 25 सितंबर: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने लाइट रेलवे ट्रांजिट (LRT) प्रोजेक्ट को खत्म करने का आदेश दिया है. इसका निर्माण राजधानी कोलंबो में किया जाना था. यह जानकारी स्थानीय इकॉनोमीनेक्स्ट की रिपोर्ट से मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि एलआरटी प्रोजेक्ट जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा वित्त पोषित परियोजना थी और इसके प्रभावी परिवहन समाधान नहीं होने के कारण राष्ट्रपति ने इसके तत्काल निलंबन का आदेश दिया.

इकोनॉमीनेक्स्ट ने राष्ट्रपति के सचिव पी.बी. जयसुंदर द्वारा परिवहन मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र के हवाले से बताया कि यह परियोजना बहुत महंगी थी और शहरी कोलंबो परिवहन बुनियादी ढांचे के लिए उचित प्रभावी परिवहन समाधान नहीं था. इस परियोजना पर अनुमानित 150 करोड़ अमेरिकी डॉलर लागत आने की संभावना थी.

यह भी पढ़ें: PM Modi To Hold Virtual Summit With Sri Lankan PM on Sep 26: पीएम मोदी और श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे 26 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे, दोनों नेताओं ट्वीट कर कही ये बात

राष्ट्रपति द्वारा परियोजना कार्यालय को तत्काल बंद करने का आदेश देने की भी जानकारी देते हुए जयसुंदर ने लिखा, "शहरी विकास और आवास मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय योजना विभाग के परामर्श से एक उपयुक्त परिवहन समाधान पर काम किया जा सकता है."

श्रीलंका ने परियोजनाओं के लिए मार्च 2020 में जापान सरकार के साथ 3000 करोड़ येन (28.457 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रियायती ऋण पर हस्ताक्षर किए. साथ ही सरकार ने उन इमारतों के बारे में भी चिंता व्यक्त की जो एलआरटी से प्रभावित हो सकती हैं.

Share Now

\