श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: हमले में मारे गए डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति के 3 बच्चे, मशहूर फैशन टायकून हैं आंद्रेस होस्च पोवसेन
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (Photo Credits: IANS)

कोपेनहेगन: श्रीलंका (Shri Lanka) में ईस्टर (Easter) रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति आंद्रेस होल्च पोवसेन (Anders Holch Povlsen) के तीन बच्चे मारे गए. आंद्रेस एक फैशन टायकून (Fashion Tycoon) हैं और उनकी कुल सम्पत्ति 7.9 अरब डॉलर की है. वह ऑनलाइन क्लोदिंग रीटेलर आसोस को मालिक हैं. आंद्रेस की कम्पनी वेस्टसेलर के कम्यूनिकेशन मैनेजर जेस्पर स्टुबकीयर ने सोमवार को आंद्रेस के बच्चों को इस आतंकवादी हमले (Terrorists Attack) में मारे जाने की पुष्टि की. प्रवक्ता के मुताबिक आंद्रेस से चार बच्चे हैं.

अभी हालांकि यह नहीं पता चल सका है कि किस विस्फोट में आंद्रेस के बच्चों की मौत हुई है, क्योंकि श्रीलंका में एक के बाद एक आठ बम विस्फोट हुए थे. इनमें से सात सुबह और एक शाम के वक्त हुआ था. यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 8 भारतीयों सहित 290 लोगों की मौत, हमले के लिए मुस्लिम संगठन को ठहराया गया जिम्मेदार

लंका (Sri Lanka) में रविवार को ईस्टर (Easter) के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों (Serial Bomb Blast) में मरने वालों की संख्या सोमवार को 290 तक पहुंच गई है, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें आठ भारतीय शामिल हैं. इस बीच श्रीलंका ने इस हमले के लिए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन (Muslim Organisation) को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि यह बड़ी खुफिया चूक है.

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इस बीच घोषणा की है कि वे दूसरे देशों से सहयोग चाहते हैं क्योंकि खुफिया रिपोर्ट ने स्थानीय आतंकवादियों (Terrorists) के साथ ही विदेशी आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही है. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. सरकार का कहना है कि इस हमले को श्रीलंकाई मुस्लिम ग्रुप नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) ने अंजाम दिया है.