पुलवामा आतंकी हमला: दक्षिण अफ्रीका ने की हमले की निंदा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति जताई एकजुटता
दक्षिण अफ्रीका ने जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बल के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति एकजुटता जताई।
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बल के काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति एकजुटता जताई. जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों में अब तक के सबसे वीभत्स हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा (Pulwama) जिले में विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ (CRPF) की बस में टक्कर मार दी जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की सरकार कश्मीर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है.’’ दक्षिण अफ्रीकी सरकार की ओर से राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भारत के लोगों के प्रति संवेदनाएं जताई और कहा कि ‘‘समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.’’
विभाग ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी सरकार आतंकवाद के अभिशाप का सामना करने में भारत सरकार के प्रति एकजुटता जताती है और वह आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने में क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करती रहेगी.’’
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: CRPF काफिले पर हमले के आरोप में 7 संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
मानवाधिकार कार्यकर्ता और महात्मा गांधी की पौत्री इला गांधी ने भारतीय उच्चायुक्त रुचिर कंबोज को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘दुनिया के सभी शांति प्रिय लोगों को ना केवल इन हमलों की निंदा करने के लिए बल्कि आतंकवाद की ऐसी करतूतों को खत्म भी करने के लिए एकजुट होना चाहिए.
हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं.’’ भारतीय मिशनों ने रविवार को सुबह जोहानिसबर्ग में महावाणिज्य दूतावास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है.