What is ‘Love Brain’: बॉयफ्रेंड को दिन में सैकेडों बार करती थी फोन, डॉक्टरों ने कहा- 'लबेरिया' नहीं 'लव ब्रेन' हुआ है
चीन में 18 साल की एक लड़की का अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार इस कदर हावी हो गया कि वह उसे दिन में सैकड़ों बार कॉल-मैसेज करने लगी. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर बीमारी हो गई है, जिसे आम भाषा में लव ब्रेन कहते हैं.
What is ‘Love Brain’: चीन में 18 साल की एक लड़की का अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार इस कदर हावी हो गया कि वह उसे दिन में सैकड़ों बार कॉल-मैसेज करने लगी. हिंदुस्तान टाइम्स न्यूज वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमी की ओर से जवाब न मिलने पर लड़की उसके घर पहुंच गई. वहां उसने खूब उत्पात मचाया और बालकनी से कूदने की धमकी भी दी. आखिर में अपनी प्रेमिका के इस हरकत से परेशान होकर लड़के को पुलिस बुलानी पड़ी.
पुलिस ने लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान उसके बारे में चौंकाने वाली बात पता चली. डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर बीमारी हो गई है, जिसे आम भाषा में लव ब्रेन कहते हैं.
बॉयफ्रेंड को दिन में सैकेडों बार करती थी फोन, डॉक्टरों ने कहा-लव ब्रेन' हो गया
चीनी वेबसाइट साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लव ब्रेन बीमारी से पीड़ित लड़की ज़िआयु सिचुआन प्रांत की रहने वाली है. वह अपने कॉलेज के एक लड़के से बेइंतहां प्यार करती थी. कुछ दिन तक ये रिलेशनशिप अच्छा चला, लेकिन दिन-ब-दिन लड़की के व्यवहार में हुए बदलाव से लड़के को इस रिश्ते में घुटन होने लगी. इस वजह से वह ज़िआयु को इग्नोर करने लगा था. लड़के का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड कॉल करके पल-पल की अपडेट लेती रहती है और वह चाहती कि मैं भी ऐसा करूं.
क्या है लव ब्रेन बीमारी और कैसे होती है?
'लव ब्रेन' बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर की समस्या है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों को डिप्रेशन, एंग्जाइटी और बायपोलर डिसऑर्डर जैसी परेशानी होती है. यह बीमारी उन लोगों को ज्यादा होता है, जो बचपन से अपने माता-पिता या परिवारवालों से स्वस्थ रिश्ते नहीं बना पाते हैं. हालांकि, कुछ लोग अपने मोशन को मैनेज करके और योग-ध्यान से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कई लोगों के साथ यह समस्या गंभीर बनी रहती है.