Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वोट मांगा

संयुक्त राष्ट्र में रूस के पहले उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पोलांस्की ने कहा कि रूसी पक्ष ने 23 मार्च को यूक्रेन पर मानवीय प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान के लिए अनुरोध किया है. रिया नोवोस्ती ने उनके हवाले से कहा, "हां, हमने वोट मांगा है.

(Photo Credit : Twitter)

मास्को, 23 मार्च : संयुक्त राष्ट्र में रूस के पहले उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पोलांस्की ने कहा कि रूसी पक्ष ने 23 मार्च को यूक्रेन पर मानवीय प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान के लिए अनुरोध किया है. रिया नोवोस्ती ने उनके हवाले से कहा, "हां, हमने वोट मांगा है. हमें लगता है कि यह सही समय है." 18 मार्च को बताया गया कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर एक प्रस्ताव पर वोट रद्द कर दिया.

इससे पहले रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर प्रस्ताव पर मतदान रद्द कर दिया था. यह संगठन के रूसी स्थायी प्रतिनिधि वासिली नेबेंज्या ने कहा था. रिया नोवोस्ती ने नेबेंज्या के हवाले से कहा, कई प्रतिनिधिमंडलों के सहकर्मी हमारे पास आए और उन्होंने पश्चिमी भागीदारों से बेरहम दबाव और हाथ घुमाने, आर्थिक ब्लैकमेल और धमकियों की शिकायत की .. संयुक्त राज्य अमेरिका और अल्बानिया ने एक पत्र प्रसारित किया जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से हमारे प्रस्ताव को प्रायोजित नहीं करने का आग्रह किया गया था. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: ‘रूसी अल्टीमेटम तभी पूरा हो सकता है जब पूरा यूक्रेन नष्ट हो जाए’- राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की

हम समझते हैं कि इन देशों के लिए इस हमले का विरोध करना कितना मुश्किल है, इसलिए हमने अभी तक इस परियोजना पर वोट नहीं मांगने का फैसला किया है. उसी समय, उन्होंने कहा कि रूस ने मसौदा प्रस्ताव को वापस नहीं लिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\