Russia Ukraine War: रूस ने मारियुपोल के शहरी क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया

सी सेना ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में मारियुपोल के पूरे शहरी क्षेत्र को यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों से पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है.

(Photo Credit : Twitter)

मोस्कॉ, 17 अप्रैल : रूसी सेना (Russian Army) ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में मारियुपोल के पूरे शहरी क्षेत्र को यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों से पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि शहर में लड़ाई के दौरान यूक्रेन के 1,464 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आजोव सागर पर एक प्रमुख बंदरगाह शहर के रूप में, मारियुपोल रूस-यूक्रेन संघर्ष का केंद्र बन गया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि शहर की घेराबंदी के लगभग सात सप्ताह बाद भी उसके बल मारियुपोल में रूसियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : Russia Bans Boris Johnson: रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत कई अधिकारियों को ब्लैक लिस्ट किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों का खात्मा रूस के साथ किसी भी तरह की बातचीत की उम्मीद को समाप्त कर देगा.

Share Now

\