Russia-Europe Relations: रूस ने यूरोप से संबंध बहाल होने की संभावना को नकारा, कहा- पिछले अनुभवों को नहीं भूलेंगे
गाजा में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस (ICRC) के एक केंद्र पर हुए इजरायली हवाई हमले में तीन फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मुताबिक, ICRC के केद्र में शरण लिए 3 लोग इजराइली युद्धक विमानों के हमले में मारे गए. हालांकि, अब तक ICRC ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Russia-Europe Relations: गाजा में इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस (ICRC) के एक केंद्र पर हुए इजरायली हवाई हमले में तीन फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मुताबिक, ICRC के केद्र में शरण लिए 3 लोग इजराइली युद्धक विमानों के हमले में मारे गए. हालांकि, अब तक ICRC ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में रूस और यूरोप के बीच पहले की भांति संबंध बहाल होना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: UN में फिलिस्तीन को मिलेगी सदस्यता? चीन और इंडोनेशिया का मिला साथ, गाजा में तुरंत युद्धविराम की मांग
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेसकोव ने कहा कि मॉस्को यूरोपीय देशों के साथ नए संबंध बनाते समय पिछले अनुभवों को ध्यान में रखेगा. भौगोलिक पड़ोसी होने के नाते रूस और यूरोप को इस बात पर सहमत होना होगा कि हम कैसे रहेंगे. पेसकोव ने कहा कि रूस यूरोप के लिए खतरा पैदा नहीं करता है और उम्मीद करता है कि यूरोपीय देश भी उसके लिए खतरा पैदा नहीं करेंगे.