Russia Contacts Hamas: रूस ने हमास से किया संपर्क, 200 से ज्यादा इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए हुई बातचीत
इजराइल पर हमले के दौरान फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा पकड़े गए और अब गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए इजलाइली बंधकों को मुक्त कराने के लिए रूस ने हमास के साथ संपर्क किया है.
इजराइल पर हमले के दौरान फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा पकड़े गए और अब गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए इजलाइली बंधकों को मुक्त कराने के लिए रूस ने हमास के साथ संपर्क किया है. इजरायल में सात अक्टूबर की सुबह आम लोगों और सैन्य ठिकानों पर गाजा पट्टी से किए गए हमले के दौरान फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के हथियारबंद सदस्यों ने कम से कम 200 लोगों को बंधक बनाया और करीब 1,400 लोगों की हत्या कर दी.
हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए जिससे हजारों लोग मारे गए. इजरायल ने कहा है कि वह हमास का सफाया करने और बंधकों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई करेगा. Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा पर फिर से किया हमला, जमीनी हमले से पहले लेबनान के पास का शहर खाली कराया
हमास ने सुझाव दिया है कि बंधकों को इजरायल की जेलों में बंद करीब 6000 फिलिस्तीनियों से बदला जा सकता है. साल 2011 में एक इजरायली सैनिक की रिहाई के लिए 1027 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली करने पर इजरायल के कुछ नागरिकों ने अपने देश की आलोचना की थी.
गाजा में करीब 200 लोगों को बंधक बनाए जाने का अनुमान है. इनमें 30 नाबालिग और छोटे बच्चे व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 20 लोग भी शामिल हैं. हमास का कहना है कि बंधकों की तादाद 200 से 250 के बीच है. उसने कहा है कि इजरायली हवाई हमलों में 20 से अधिक बंधक मारे गए हैं. हालांकि उसने इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया है. ऐसा माना जाता है कि कई लोगों को गाजा के नीचे सुरंगों में रखा गया है, जिसे इजरायली सैनिक "गाजा मेट्रो" कहते हैं.
किस-किस देश के हैं बंधक?
हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में दर्जनों देशों के लोग शामिल हैं. कई लोगों के पास इजरायली नागरिकता भी है. 20 या इससे अधिक अमेरिकी नागरिक लापता हैं. थाईलैंड का कहना है कि उसके 14 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. बंधकों में आठ जर्मन भी शामिल हैं. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा कि उनके 16 देशवासियों को हिरासत में रखा गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के स्पोक्सपर्सन ने कहा, कम से कम नौ ब्रिटिश नागरिक मारे गए हैं और सात लापता हैं. फ्रांस ने अब तक यह नहीं बताया है कि उसके कितने नागरिक गाजा में बंद हैं. हालांकि हमलों के बाद सात फ्रांसीसी नागरिक लापता हैं. डच सरकार के अनुसार, 18 वर्षीय डच नागरिक का अपहरण किया गया था और गाजा ले जाया गया था.
पुर्तगाल का मानना है कि लापता चार पुर्तगाली-इजरायली लोगों को बंधक बना लिया गया है. इटली का कहना है कि दोहरी नागरिकता वाले दो इतालवी-इज़राइली नागरिक लापता हैं. हमास की आर्म्ड विंग ने 16 अक्टूबर को कहा था कि अपहृत गैर-इजरायली "मेहमान" हैं. उन्हें "जमीनी हालात अनुकूल होने पर" रिहा कर दिया जाएगा.