Rafale फाइटर प्लेन बनाने वाली कंपनी दसॉ के मालिक और फ्रांस के उद्योगपति Olivier Dassault की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

राफेल फाइटर प्लेन को लेकर भारत में खूब बयानबाजी हुई है. इसी बीच राफेल बनाने वाली कंपनी और फ्रांस के उद्योगपति ओलिवियर दसॉ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दसॉ की मौत हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई है. उनके निधन के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी दुख प्रकट किया है.

Olivier Dassault (Photo Credits-Twitter/ Olivier Dassault)

नई दिल्ली, 08 मार्च 2021. राफेल (Rafale) फाइटर प्लेन को लेकर भारत में खूब बयानबाजी हुई है. इसी बीच राफेल बनाने वाली कंपनी और फ्रांस के उद्योगपति ओलिवियर दसॉ (Olivier Dassault) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि दसॉ की मौत हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई है. उनके निधन के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी दुख प्रकट किया है.

ज्ञात हो कि दसॉ फ्रांस की संसद के मेंबर के तौर भी काम रहे थे. फ्रांस के कारोबारी सर्ज दसॉ के सबसे बड़े बेटे और दसॉ के संस्थापक मार्केल दसॉ के पोते ओलिवियर की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत होने से सभी को एक बड़ा झटका लगा है. इनकी उम्र सिर्फ 69 साल थी. वर्ष 2020 में फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दसॉ को 361वां स्थान मिला था. जिसमें उनके दो भाइयों और बहनों का भी समावेश था. यह भी पढ़ें-IAF Receive 3 More Rafale: भारत को आंख दिखने वाले दुश्मनों की अब खैर नहीं, कल देश को मिलेंगे 3 और राफेल लड़ाकू विमान

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि दसॉ कल यानि रविवार को छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी हादसे का शिकार हो गया है. दसॉ ग्रुप एक एविएशन कंपनी स्थित एक अखबार भी चलाती है. जिसका नाम ली फिगारो है. इनकी कुल संपत्ति करीब 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर है.

Share Now

\