वेनेजुएला: राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने विपक्ष नेता जुआन गुइदो पर हत्या षड्यंत्र के लिए लगाया आरोप, कहा- अमेरिका ने दी आर्थिक मदद
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो (Juan Guaidó) पर उनकी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया...
काराकस: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो (Juan Guaidó) पर उनकी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया और कहा कि इस साजिश के लिए अमेरिका ने आर्थिक मदद मुहैया कराई. मादुरो ने यहां अपने हजारों समर्थकों की भीड़ से गुइदो का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने दुष्ट कठपुतली द्वारा रचे गए मेरी हत्या के षड़यंत्र को नाकाम कर दिया है.’’
उल्लेखनीय है कि गुइदो को अमेरिका समेत 50 देशों ने वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है. मादुरो ने आरोप लगाया कि इस साजिश में कोलंबिया भी शामिल था. उन्होंने कहा कि देश में एक अज्ञात कोलंबियाई अर्द्धसैन्य प्रमुख गिफ्तार किया गया है और वह ‘‘बयान दे रहा है’’.
मादुरो की सरकार ने सरकारी टेलीविजन पर कथित षड्यंत्र की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला: राष्ट्रपति जुआन गुआइदो मानवीय सहायता लेने पहुंचे कोलंबियाई सीमा
सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने कहा कि ‘‘बड़ी धनराशि का इस्तेमाल करके’’ अल साल्वादो, ग्वाटेमाला और होंडुरास से ‘‘हत्यारों’’ को यह काम सौंपा गया था और उन्हें वेनेजुएला में हत्या को अंजाम देने से पहले कोलंबिया भेजा गया था.
उन्होंने गुइदो के चीफ ऑफ स्टाफ रॉबर्टो मरेरो (Chief of Staff Roberto Marro) पर अमेरिका से धन लेने और कथित षड्यंत्र का अहम साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया. मरेरो को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था.