चीन की चुनौतियों से निपटने के लिये अमेरिका आक्रामक, राष्ट्रपति बाइडेन ने की नई टास्क फोर्स की घोषणा
कोरोना वायरस में चीन की दखलंदाजी की वजह से अमेरिका और चीन के बीच तनाव अब भी बना हुआ है. वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की घोषणा की है. पेंटागन यात्रा (Pentagon Tour) के दौरान राष्ट्रपति जो बिडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ बात चीत की साथ ही चीनी लोगों को चंद्र नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि ये समीक्षा बेहद महत्वपूर्ण थी, जिससे हम चीन की रणनीति के खिलाफ मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को हिन्द-प्रशांत तथा दुनिया भर में शांति बनाए रखने और अमेरिकी की रक्षा के लिए चीन द्वारा उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों पर रोक लगाने बेहद जरूरत है.
पेंटागन की अपनी यात्रा के दौरान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बीजिंग से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले मामलों की समीक्षा में तेजी लाई जायेगी, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा संबंध खुफिया और अमेरिकी गठबंधन और साझेदारी शामिल है. उन्होंने कहा कि पेंटागन की समीक्षा को राजनीतिक दलों और संसद दोनों के साथ-साथ सहयोगियों और अन्य साझेदारियों से समर्थन की भी आवश्यकता है.
इसके लिये उन्होंने अगले चार माह में अनुशंसा जारी करने के लिये कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को साइबर स्पेस में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है.