Ferdinand Marcos Jr (Photo Credits Facebook)
Ferdinand Marcos Jr Tests Positive For COVID-19: फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह खबर उनके कार्यालय ने पुष्टि की है. उनके कार्यालय की तरफ से कहा गया कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति संचार कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस पांच दिनों के लिए अलग-थलग रहेंगे. हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि वह कब कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
Tweet:
NEW: Philippine President Ferdinand Marcos Jr. has tested positive for COVID-19, his office said
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) December 5, 2023













QuickLY