अमेरिका: हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने COVID19 राहत पैकेज को लेकर व्यक्त की आशा
हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 5 दिसम्बर: अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने आशा व्यक्त किया कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसद वर्ष के अंत तक एक नए कोविड-19 राहत पैकेज को लेकर एक समझौते पर पहुंच सकते हैं. पेलोसी ने शुक्रवार को एक वीकली न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, हम ऑम्निबस बिल पर बातचीत में लगे हुए हैं. जब मैंने कल लीडर मैककॉनेल से बात की, तो हमने बिल में एक कोविड पैकेज डालने की बात की."

उन्होंने कहा, "हम सरकार को खुला रखने जा रहे हैं. आप जानते हैं, हम एक सतत संकल्प नहीं करेंगे. लेकिन हमें ऐसा करने के लिए समय निकालने की आवश्यकता है." पेलोसी ने कहा, "हमें इसे पूरा करना होगा (छुट्टियों के लिए वाशिंगटन से) जाने से पहले. हम इसके बिना नहीं जा सकते."

यह भी पढ़ें : देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 596 नए मामले सामने आए, तीन और संक्रमितों की मौत

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब तक जो बात हुई है उससे उन्हें काम होने के संकेत मिल रहे हैं. पेलोसी की यह टिप्पणी गुरुवार को सीनेट के मेजोरिटी लीडर मिच मैककॉनेल के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है.