इस्लामाबाद : ब्रिटेन में पाकिस्तान (Pakistan) के उच्चायुक्त नफीस जकारिया (Nafees Zakaria) ने कहा है कि ब्रेक्जिट पाकिस्तान को व्यापार और विदेश में रोजगार के क्षेत्र में बेहतर मौका दे सकता है. जकारिया ने शुक्रवार को अखबार 'डॉन' से कहा है, "ब्रेक्जिट के बाद (ब्रिटेन में) मांग और अंतर के बारे में उचित बाजार शोध होने की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लिए यहीं से अवसर उत्पन्न हो सकते हैं. हम तलाश कर रहे हैं कि पाकिस्तान में ऐसा क्या उपलब्ध है जो यहां उपयोगी साबित हो सकता है." राजदूत ने उदाहरण दिया कि कैसे पाकिस्तान की श्रमशक्ति रोजगारों के रिक्त पदों को भरने की कोशिश कर रहे ब्रिटेन को लाभ पहुंचा सकती है.
यह भी पढ़ें : अमेरिका से पाकिस्तान लौट रहे इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, न्यूयॉर्क वापस भेजा गया प्लेन
उन्होंने कहा, "यह किसी विशेष विभाग के लिए विशिष्ट नहीं है. रोजगार डॉक्टर, नर्स, सूचना प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में भी हो सकता है." उन्होंने कहा कि जब प्रतिस्पर्धी वस्तुओं की मांग बढ़ रही है तो पाकिस्तान की वस्तुएं ब्रिटेन में उपयोगी हो सकती हैं.
उच्चायुक्त का यह बयान तब आया है, जब अमेरिका के बोरिस जॉनसन की सरकार नो-डील ब्रेक्जिट के लिए प्रयासरत है, जिसका मतलब यह देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य नहीं रहेगा और कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेगा. जॉनसन अगर इसमें सफल हो जाते हैं तो इससे ब्रिटेन के ईयू से व्यापारिक रिश्ते प्रभावित होंगे.