पाकिस्तानी संसद ने गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाले विधेयक पर लगाई रोक
पाकिस्तानी संसद (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा बुधवार को विधेयक प्रस्तुत करना चाहते थे.

विधेयक के जरिये जीवा चाहते थे कि अनुच्छेद 41 और 91 में संशोधन कर गैर मुस्लिमों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति प्रदान की जाए. हालांकि संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अली मुहम्मद ने प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया.

यह भी पढ़ें : अफगान तालिबान के नेताओं ने पाक पीएम इमरान खान से की मुलाकात, अमेरिका के साथ बातचीत के लिए किया आह्वान

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक गणराज्य है जहां केवल एक मुस्लिम ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है. दक्षिणपंथी दल जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami Pakistan) के सदस्य मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने इस कदम का स्वागत किया.