पाकिस्तान की हिमाकत: चीन की मदद से चार भारतीयों को UN की आतंकी लिस्ट में करवाना चाहता है शामिल

भारत द्वारा पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर दी गई इस बड़े झटके से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अब दुनिया की आंख में धूल झोंकने और भारत से बदला पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा चार भारतीयों को ग्लोबल टेरिरिस्ट के रूप में नामित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credit- IANS)

आतंकवाद और आतंकी फंडिंग के आरोपों में चौतरफा घिरे पाकिस्तान (Pakistan) ने अब भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए नया पैंतरा चला है. दरअसल मसूद अजहर (Masood Azhar) को लेकर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घिर चुका है. पाक फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा बाल-बाल ब्लैकलिस्ट होने से बचा है. भारत द्वारा पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर दी गई इस बड़े झटके से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. अब दुनिया की आंख में धूल झोंकने और भारत से बदला पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा चार भारतीयों को ग्लोबल टेरिरिस्ट के रूप में नामित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पाक चीन की मदद से चार भारतीयों को UN की आतंकी लिस्ट में शामिल करवाना चाहता है.

पिछले सप्ताह, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और उसके सहयोगी चीन के समर्थन के साथ बलूचिस्तान और पेशावर में आतंकवादी हमलों में उनकी संलिप्तता के आरोप में दो भारतीयों को ग्लोबल टेरिरिस्ट बताकर उनके नाम 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति को भेज दिए. पाकिस्तान द्वारा जारी लिस्ट में आतंकवादियों के रूप में चार भारतीयों के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- भारत से मुकाबला करने की बात करने वाले पाकिस्तान में अब तक नहीं हो पाया है ये बुनियादी काम.

पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए चार नामों में आंध्र प्रदेश के रहने वाले अप्पाजी अंगारा का नाम शामिल है. साल 2018 से पहले अंगारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बैंक में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करते थे. पाकिस्तान ने अंगारा पर पाकिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान के एक उन्मादी समूह जमात-उल-अहरार (JuA) के साथ मिलकर 16 दिसंबर 2014 को पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमले का आरोप लगाया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अंगारा पर दो सितंबर, 2016 को पेशावर में वारसाक कॉलोनी में बमबारी का भी आरोप है. आरोपों के संबंध में पाकिस्तान द्वारा एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इसके अलावा पाकिस्तान ने गोबिंदा पटनायक को भी ग्लोबल टेरिरिस्ट की लिस्ट में डालने की कोशिश की है. ओडिशा निवासी, गोबिंदा पटनायक पर 13 जुलाई, 2018 को बलूचिस्तान के मस्तूंग में एक पाकिस्तानी राजनेता सिराज रायसानी पर आतंकवादी हमले का आरोप लगाया गया है. इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में पटनायक का नाम आतंकवादी के रूप में दर्ज है.

पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाने के बाद अक्टूबर और सितंबर में दो और भारतीयों अजॉय मिस्त्री और वीनू माधव डोंगरा को अफगानिस्तान से निकाला गया था. भारत के खिलाफ यह पैंतरा पाकिस्तान आतंकी मसूद अजहर को बचाने के लिए चल रहा है. ऐसे समय में जब पाकिस्तान पर खुद एफएटीएफ की ब्लैक लिस्ट में जाने की तलवार लटक रही है. पाक बदले के लिए भारत के खिलाफ इस तरह की चालें चल रहा है.

Share Now

\