PAK: टीवी डिबेट शो में पाकिस्तानी गेस्ट आपस में भिड़े, एक दूसरे को जमकर पीटा- वायरल हुआ VIDEO
टीवी शो में भिड़े पाकिस्तानी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कराची:- कंगाल पाकिस्तान की इन दिनों खूब किरकिरी हो रही है. फिर चाहे पाकिस्तान में ब्लैक आउट होना, या फिर मलेशिया में उनके प्लेन को जब्त कर लेना. इस बीच एक और वीडियो पाकिस्तान का वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी चैनल में डिबेट के दौरान दो गेस्ट पहले तो जुबानी लड़ाई करते हुए नजर आए. वैसे भी इस तरह की जुबानी लड़ाई आज कल के डिबेट का हिस्सा बन चुकी है. लेकिन पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर तो दंगल शुरू हो गया. एक गेस्ट दूसरे गेस्ट को पीटने और पटकने लगें. इस पूरे घटना का वीडियो कनाडियन पत्रकार तारिक फतह ने ट्विटर पर शेयर किया है.

तारिक फतह ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है. उसमें आप सुन सकते हो कि डिबेट में बैठे दोनों लोग पहले एक दूसरे को कहते हैं कि मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. दूसरा भी यही कहता है. फिर क्या इतने में पहले एक जनाब उठते हैं और दूसरे को धकेल कर गिरा देते हैं. फिर उसके बाद जो गिरा हुआ गेस्ट है वो उठकर पहले वाले पर हमला कर देता है. इस दौरान दोनों में जमकर हाथापाई होती है. PAK: Tiktok स्टार हरीम शाह से मुफ्ती अब्दुल कवी कर रहा था अश्लील बातें, फिर क्या मार दिया जोरदार थप्पड़- देखें VIDEO

देखें VIDEO:-

जब दोनों गेस्ट के बीच जमकर हाथापाई हो रही थी. उसी दौरान शो में मौजूद एंकर और अन्य स्टाफ के लोग उठकर बचाव के लिए आते हैं. बता दें कि पाकिस्तान में चैनल पर डिबेट के दौरान लड़ाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार कई बार डिबेट शो में पाकिस्तानी नेता अपना आपा खो बैठते हैं. जिसके बाद उनके झगड़े का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.