UN में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर मसले को ICJ में उठाएगा

कश्मीर मुद्दे पर हर तरफ से मुंह की खाने के बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपना अड़ियल रवैया छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. आलम यह है कि कश्मीर मसले पर वह दुनिया के सामने अपनी किरकिरी एक बार फिर कराने का मन पूरी तरह बना चुका है. पाकिस्तान मीडिया के हवाले से खबर है कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाएंगे.

UN में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर मसले को ICJ में उठाएगा
इमरान खान (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद. कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर हर तरफ से मुंह की खाने के बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपना अड़ियल रवैया छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. आलम यह है कि कश्मीर मसले (Kashmir) पर वह दुनिया के सामने अपनी किरकिरी एक बार फिर कराने का मन पूरी तरह बना चुका है. पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) के हवाले से खबर है कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाएंगे.

बताना चाहते है कि कश्मीर मामले को पाकिस्तान (Pakistan) जोर-शोर के साथ उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन चीन को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश उसके साथ खड़ा नहीं हुआ है. यहां तक कि मुस्लिम देशों से भी उसे निराशा हाथ लगी है. यह भी पढ़े-कश्मीर पर UNSC में चीन-पाकिस्तान को बड़ा झटका, रूस ने भारत से निभाई दोस्ती, अकबरुद्दीन ने PAK को लताड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक (Pakistan) के विदेश मंत्री  शाह महमूद कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल (Pakistan News Channels) के साथ बातचीत में कहा, 'हमने कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में ले जाने का फैसला किया है. आईसीजे (ICJ) में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Modi Govt) ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया. घाटी से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभाव कर दिया गया. इसके बाद से ही घाटी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.


संबंधित खबरें

Karachi Kings vs Quetta Gladiators, PSL 2025 15th Match Toss Update And Live Scorecard: कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

"पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा..." जल मंत्री बोले सिंधु जल संधि पर भारत सरकार बना रही एक्शन प्लान

J&K: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान, कठुआ में दिखे चार संदिग्ध

Pahalgam Terror Attack: अमित शाह के आवास पर अहम बैठक, सिंधु जल संधि निलंबन पर होगी चर्चा

\