UN में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर मसले को ICJ में उठाएगा
कश्मीर मुद्दे पर हर तरफ से मुंह की खाने के बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपना अड़ियल रवैया छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. आलम यह है कि कश्मीर मसले पर वह दुनिया के सामने अपनी किरकिरी एक बार फिर कराने का मन पूरी तरह बना चुका है. पाकिस्तान मीडिया के हवाले से खबर है कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाएंगे.
इस्लामाबाद. कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर हर तरफ से मुंह की खाने के बावजूद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपना अड़ियल रवैया छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. आलम यह है कि कश्मीर मसले (Kashmir) पर वह दुनिया के सामने अपनी किरकिरी एक बार फिर कराने का मन पूरी तरह बना चुका है. पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) के हवाले से खबर है कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में उठाएंगे.
बताना चाहते है कि कश्मीर मामले को पाकिस्तान (Pakistan) जोर-शोर के साथ उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन चीन को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश उसके साथ खड़ा नहीं हुआ है. यहां तक कि मुस्लिम देशों से भी उसे निराशा हाथ लगी है. यह भी पढ़े-कश्मीर पर UNSC में चीन-पाकिस्तान को बड़ा झटका, रूस ने भारत से निभाई दोस्ती, अकबरुद्दीन ने PAK को लताड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल (Pakistan News Channels) के साथ बातचीत में कहा, 'हमने कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में ले जाने का फैसला किया है. आईसीजे (ICJ) में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Modi Govt) ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया. घाटी से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभाव कर दिया गया. इसके बाद से ही घाटी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.