पाकिस्तान का बड़ा फैसला, 14 फरवरी को Valentine's Day नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा Sister's Day

कुलपति रंधावा ने कहा कि विश्वविद्यालय इस्लामी रिवायतों को बढ़ावा देने के लिए’ 14 फरवरी को ‘सिस्टर्स डे. मनाएगा. डॉन न्यूज टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि सिस्टर्स डे मनाने का उनका सुझाव काम करेगा या नहीं

पाकिस्तान का बड़ा फैसला, 14 फरवरी को  Valentine's Day नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा Sister's Day
पाकिस्तान का बड़ा फैसला ( फोटो क्रेडिट - pixabay )

दुनियाभर में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं और गिफ्ट देते हैं. लेकिन इसे लेकर भारत में विरोध भी देखा गया है. जहां इसे न मानाने की कुछ संगठन हिदायद तक जारी कर देते हैं. वैसे इस दिन इस दिन लोग, प्रपोज और तोहफों के साथ अपने प्यार का इज़हार करते हैं. लेकिन इसी दिन को लेकर पाकिस्तान में भी एक अजीबोगरीब फैसला लिया गया है. पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने 14 फरवरी को ‘सिस्टर्स डे’(Sisters' Day) मनाए जाने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) का एक विश्वविद्यालय इस्लामी रिवायतों (protect Islamic traditions)को बढ़ावा देने के लिए 14 फरवरी को ‘सिस्टर्स डे’ (बहन दिवस) मनाएगा. इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी है. पाकिस्तानी न्यूज डॉन न्यूज ने खबर दी है फैसलाबाद के कृषि विश्वविद्यालय ( University of Agriculture Faisalabad) के कुलपति जफर इकबाल रंधावा (Zafar Iqbal Randhawa) और अन्य निर्णय करने वालों ने तय किया है कि छात्राओं को स्कार्फ और अबाया (कपड़ा) तोहफे में दिया जा सकते है. वहीं इसके पीछे की मंशा यह है कि पाकिस्तान की तहज़ीब और इस्लाम के मुताबिक है.

यह भी पढ़ें:- सऊदी महिला रहाफ अल कुनुन पहुंची कनाडा, कहा- पिता शारीरिक तौर पर किया करते थे शोषण

कुलपति रंधावा ने कहा कि विश्वविद्यालय इस्लामी रिवायतों को बढ़ावा देने के लिए’ 14 फरवरी को ‘सिस्टर्स डे. मनाएगा. डॉन न्यूज टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि सिस्टर्स डे मनाने का उनका सुझाव काम करेगा या नहीं. उन्होंने दावा किया कि सिस्टर्स डे मनाने से लोगों को यह एहसास होगा कि पाकिस्तान में बहनों को कितना प्यार मिलता है. (भाषा इनपुट )


संबंधित खबरें

Viral Video: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना' ; वैलेंटाइन डे पर एक्टिव हुए 'हिन्दू संगठन', प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी

PAK vs NZ ODI Tri-Series 2025 Final Live Toss & Scorecard: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Pakistan: पाकिस्तान में विस्फोट, आतंकियों ने खदान मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को बनाया निशाना, 10 की मौत, 6 घायल

Pakistan Bomb Blast Video: पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, बलूचिस्तान में 11 मजदूरों की मौत, सात लोग घायल

\