370 हटने के बाद से तिलमिलाया हुआ है पाकिस्तान, इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने की भारत से रिश्ते तोड़ने की मांग
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूरी तरह से परेशान हो गया है. एक तरह जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को पुलवामा जैसे एक और आंतकी हमले की धमकी दी है तो दूसरी तरफ आज पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने संसद के संयुक्त सत्र में भारत के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की मांग की है.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह से परेशान हो गया है. एक तरह जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत को पुलवामा (Pulwama) जैसे एक और आंतकी हमले की धमकी दी है तो दूसरी तरफ आज पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने संसद के संयुक्त सत्र में भारत के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की मांग की है. इसके साथ ही फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया एक अच्छे इंसान हैं लेकिन वे एक फासिस्ट शासन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत हमसे कोई बातचीत नहीं करने वाला है तो अब कोई राजनयिक संपर्क नहीं होगा. ऐसे में हमारे उच्चायुक्त के वहां और उनके प्रतिनिधि के यहां होने का क्या मतलब है? इसके साथ ही पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद भारत से राजनयिक संबंध समाप्त करने के बारे में सोच रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई है. यह भी पढ़े-370 हटाने पर PAK सरकार के मंत्री फवाद चौधरी के बिगड़े बोल, भारत को दी युद्ध की धमकी
भारत सरकार की ओर से आर्टिकल 370 के तहत जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लिए जाने के खिलाफ पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में मंगलवार को एक प्रस्ताव पेश किया गया. सत्र की शुरुआत पाकिस्तान के संसदीय मामलों के संघीय मंत्री आजम खान स्वाती ने कश्मीर घाटी में भारतीय कदम की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया.
गौरतलब है कि इससे पहले फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने भारत को युद्ध की धमकी देते हुए कहा है कि मोदी सरकार (Modi Govt) कश्मीर (Kashmir) को एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है. फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा है कि भारत को खून और आंसू से जवाब देना होगा.