Pakistan: पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खत का दिया जवाब, भारत के साथ शांति की बात कह जम्मू-कश्मीर को लेकर अलापा ये राग

पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खत का दिया जवाब

पीएम मोदी व इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक हरकत को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जरूर तल्खी है. लेकिन भारत हमेशा ही पाकिस्तान के साथ शांति और भाई चारा चाहता है. यही वजह है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने पाकिस्तान के नेशल डे (Pakistan National Day) पर बधाई देते हुए पत्र भेजा था. पत्र में प्रधानमंत्री की तरफ से सौहार्द और भाई चारे की बात कही गई थी. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने पीएम मोदी के पत्र का मंगलवार को जवाब दिया है.

पीएम इमरान खान की तरफ से भेजे गए पत्र में शुभकामना संदेश के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया गया है. इसके साथ ही पत्र में एक बार फिर से जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) का राग अलापा है. इमरान खान ने कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दों के हल पर निर्भर करता है. इमरान खान की तरफ से पत्र में यह भी लिखा गया कि पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ता चाहते हैं. यह भी पढ़े: Pakistan National Day 2021: पीएम मोदी ने पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर इमरान खान को दी शुभकामनाएं, सौहार्दपूर्ण संबंध की जताई उम्मीद- रिपोर्ट्स

दरअसल पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर 23 मार्च पीएम मोदी ने इमरान खान को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी थी. साथ ही साथ पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद को रास्ता छोड़ने की नसीहत भी दी है, पीएम मोदी ने आगे लिखा था कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है. इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक के खात्मे का होना जरूरी है.

वहीं आगे पीएम मोदी ने लिखा था कि कोरोना काल मानवता के लिए बेहद मुश्किल भरा है. मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को इस चुनौती से बहादुरी से निपटने की कामना करता हूं. पीएम मोदी इससे पहले इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ भाई चारे का रिश्ता निभाते हुए उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भी दी थी.

Share Now

\