लाचार पाक पीएम इमरान खान बोले, दुनिया के हर मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाऊंगा

कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को भारत द्वारा समाप्त करने से परेशान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में रैली की. इसमें उन्होंने कहा कि वह दुनिया के हर मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाएंगे

इमरान खान (Photo Credits: IANS)

मुजफ्फराबाद: कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को भारत द्वारा समाप्त करने से परेशान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak PM Imran Khan) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में रैली की. इसमें उन्होंने कहा कि वह दुनिया के हर मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाएंगे. इमरान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि कश्मीर मुद्दे पर हर हफ्ते एक आयोजन होगा. इससे पहले 'कश्मीरियों से एकजुटता' जताने के लिए पाकिस्तान में 'कश्मीर ऑवर' मनाया गया था। इमरान ने कहा था कि शुक्रवार 13 सितम्बर को वह मुजफ्फराबाद में 'बड़ा जलसा' करेंगे. रैली में इमरान के साथ पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी समेत कई सेलिब्रिटी भी पहुंचे. अपने स्वागत से खुश इमरान ने कहा, "कश्मीरी लोगों का दूत बनने की वजह यह है कि मैं एक पाकिस्तानी, एक मुस्लिम और इनसान हूं. कश्मीर का मुद्दा आज एक मानवीय संकट में बदल चुका है."

इमरान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "केवल एक कायर ही इनसानों के खिलाफ इतनी क्रूरता दिखा सकता है। आज नौ लाख भारतीय फौजी कश्मीर में लोगों पर जुल्म कर रहे हैं। कोई बहादुर ऐसे काम नहीं करता. चाहे मर्जी जितनी नाइंसाफी कर लो, आप कभी कामयाब नहीं होंगे. अब कश्मीरी मौत से नहीं डरते. हाल के दिनों में इमरान जिस तरह की बयानबाजियां करते रहे हैं, वही उन्होंने इस रैली में भी कीं। उन्होंने कहा कि 'मोदी बचपन से ही आरएसएस के सदस्य हैं जो कि चरमपंथी हिंदू संगठन है और जो अल्पसंख्यकों से नफरत करता है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की गीदड़भभकी, कहा- 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में बड़ी रैली कर उठाऊंगा कश्मीर का मुद्दा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आज कश्मीर (मुद्दे) का अंतर्राष्ट्रीयकरण हो चुका है। बीते पचास साल में यह पहली बार है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मुद्दे पर बैठक की है। पहली बार यूरोपीय संघ ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप निपटाया जाना चाहिए। इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी ने भारत से कश्मीर में कर्फ्यू हटाने को कहा है। ब्रिटेन के चालीस सांसदों ने कश्मीर मुद्दा उठाया है। मुझे खुशी है कि अमेरिकी सीनेटरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है.' यह भी पढ़े: इमरान खान के बड़बोले मंत्री फवाद हुसैन ने कहा ‘भारत की धमकी से रद्द हुआ श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दौरा’

इमरान ने कहा, "मैं न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने जा रहा हूं। मैं कश्मीरी लोगों को निराश नहीं करूंगा। मैं हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाऊंगा।"उन्होंने कहा, "मैं भारत से कहना चाहता हूं कि आप, लोगों को चरमपंथ की तरफ धकेल रहे हैं। अगर आप किसी से दुर्व्यवहार करेंगे, उसके परिवार और बच्चों से बुरा बर्ताव करेंगे तो फिर वह लड़ेगा क्योंकि उसे लगेगा कि ऐसी जिंदगी से तो मौत बेहतर है।"उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप हल हो। कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का अधिकार मिले कि वे कहां रहना चाहते हैं।पीओके के युवाओं से इमरान ने कहा, "मैं जानता हूं कि आप नियंत्रण रेखा की तरफ जाना चाहते हैं लेकिन जब तक मैं ना कहूं तब तक ऐसा ना करें। पहले मुझे संयुक्त राष्ट्र जाकर कश्मीर के लिए संघर्ष करने दें।"

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुछ ऐसा रहा हैं पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन, यहां देखें 'पड़ोसी मुल्क' के आंकड़े

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूज़ीलैंड समेत इन टीमों ने जारी किया अपना स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

\