Imran Khan on Kashmir: पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मसला, इमरान खान बोले-UN समझौते से निकले हल
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान समय-समय पर बयानबाजी करता रहा है. भारत का रुख साफ है कि कश्मीर उसका आंतरिक मसला है. बावजूद इसके पाकिस्तान कश्मीर की वकालत करता रहता है. इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का मसला उठाकर नई बहस को जन्म दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूएन समझौते के तहत कश्मीर मामला सुलझना चाहिए.
नई दिल्ली, 5 फरवरी 2021. कश्मीर (Kashmir) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) समय-समय पर बयानबाजी करता रहा है. भारत का रुख साफ है कि कश्मीर उसका आंतरिक मसला है. बावजूद इसके पाकिस्तान कश्मीर की वकालत करता रहता है. इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PAK PM Imran Khan) ने कश्मीर का मसला उठाकर नई बहस को जन्म दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूएन समझौते के तहत कश्मीर मामला सुलझना चाहिए.
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने आज कई ट्वीट के जरिए जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया है. साथ ही यूएन समझौते के तहत इसे सुलझाने की पैरवी की है. हालांकि हमेशा की तरफ पाकिस्तान को निराशा ही लगनी है. क्योंकि कश्मीर को लेकर भारत ने पहले ही साफ किया है कि वह किसी की दखल इसमें नहीं चाहता है. यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र: भारत ने पाकिस्तान के PM इमरान खान के नरसंहार और आतंकवाद के भाषण पर दिखाया आईना, कहा- जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न और अविभाज्य अंग
इमरान खान का ट्वीट-
वहीं इमरान खान ने यह भी कहा कि कश्मीर की नई पीढ़ी अपनी लड़ाई लड़ रही है. जिसमें हम उनके साथ खड़े हैं. पाक ने पीएम ने आगे कहा कि पाकिस्तान अपनी तरफ से शांति के लिए कदम उठाने के लिए अग्रसर है. इमरान कई बार कश्मीर के मुद्दे को इससे पहले भी उठा चुके हैं.