पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नवाज शरीफ और मरियम को मिली पेरोल

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर की पैरोल अवधि को बुधवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया. सभी को बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दी गई है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

नवाज शरीफ (Photo Credit: Facebook)

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर की पैरोल अवधि को बुधवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया. सभी को बेगम कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दी गई है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

शरीफ की बीमार पत्नी कुलसुम ने लंदन के एक अस्पताल में मंगलवार को अंतिम सांस ली जिसके कुछ घंटों के बाद रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल से तीनों को पैरोल पर रिहा कर दिया गया. शुरू में उन्हें 12 घंटे के पैरोल पर रिहा किया गया था.

शरीफ के परिवार वालों ने तीनों को पांच दिन का पैरोल देने का आग्रह किया था. पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, नवाज, मरियम और सफदर के पैरोल को तीन दिन बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यह समय सीमा मध्यरात्रि से प्रभावी होगी और शनिवार रात में समाप्त होगी.’’ प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बेगम कुलसुम के अंतिम संस्कार में देरी होने की स्थिति में पैरोल की अवधि आगे बढ़ाया जाएगा. उनके निवास जाटी उमरा को उप जेल घोषित करने का भी खंडन किया है.”

1990 के दशक में लंदन में लग्जरी फ्लैट खरीदने के लेकर इस साल की शुरूआत में जब भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने शरीफ को 10 साल और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी मानी जाने वाली मरियम को दस साल जेल की सजा सुनाई थी उस समय वह लंदन में कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के साथ थे.

पीएमएल-एन के नेता और परिवार के सदस्य शोक व्यक्त करने के लिए शरीफ के आवास पर पहुंच रहे हैं. कुलसुम को शुक्रवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

नवाज शरीफ के आवास के आसापस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और सुचारू यातायात के लिए यातायात संचालकों की तैनाती की गयी है.

Share Now

\