इमरान खान के झूठे वादों की फिर खुली पोल, पाक के मंत्री ने ली हाफिज सईद को बचाने की कसम
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आए दिन भारत द्वारा लगाए गए आतंकवाद के आरोपों को गलत ठहराते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. लेकिन लीक हुए ताजा विडियो ने एक बार फिर पाक की पोल खोल कर रख दी है. वीडियो में इमरान सरकार के एक मंत्री मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद व उसकी पार्टी को बचाने की बात कह रहे हैं. लीक हुए इस विडियो में इमरान के गृह राज्यमंत्री शहरयार अफरीदी (Shehryar Khan Afridi) मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के नेताओं से बात कर रहे हैं और मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद और उनकी पार्टी के संरक्षण का संकल्प लेते दिखाई दिए.

इस विडियो में आफरीदी कह रहे हैं, 'जब तक हमारी सरकार (तहरीक-ए-इंसाफ) सत्ता में है, हाफिज सईद समेत सभी वो लोग जो पाकिस्तान के लिए आवाज उठा रहे हैं, हम उनके साथ हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि राष्ट्रीय सदन में आइए और देखिये कि जो लोग सही रास्ते पर चल रहे हैं हम उनका समर्थन करते हैं या नहीं.'

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने 7 कश्मीरियों की मौत पर पहले बहाएं घड़ियाली आंसू, फिर दी गीदड़ भभकी

बता दें कि हाफिज सईद भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है. हाफिज सईद ने भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. मुंबई आतंकी हमलों में उसकी भूमिका को लेकर भारत ने सईद के खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है, वहीं अमेरिका ने उसे विशेष निगरानी सूची में रखा है. पाकिस्तान सरकार ने कई बार दबाव में आकर उसे गिरफ्तार तो किया लेकिन हर बार वह अदालत के सहारे छूटकर बाहर आ गया. भारत के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल ने 25 अगस्त 2009 को रेड कार्नर नोटिस जारी किया था. बावजूद इसके वह आज भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलता है. हाफिज सईद को भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां कई वर्षों से तलाश रही हैं.