कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान का बड़ा बयान, कहा- बाबा गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने एक बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान इसी साल नवंबर में बाबा गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर खोल सकता है, जिसके बाद सिख समुदाय के श्रद्धालु बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब मत्था टेकने के लिए जा सकेंगे.

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Photo Credit-YouTube)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है और कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) बढ़ गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े इस तनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के काम को रोक न दे, लेकिन कुछ समय पहले ही पाकिस्तान ने साफ किया था कि इसका काम जारी रहेगा और अब गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने एक बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक, पाक इसी साल नवंबर में बाबा गुरु नानक जी की 550वीं जयंती (550th Birth Anniversary of Baba Gurunanak) के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कॉरिडोर के खुल जाने के बाद सीमावर्ती गलियारे से सिख श्रद्धालु बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब मत्था टेकने के लिए जा सकेंगे.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने नवंबर महीने में इस गलियारे के खुलने संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि इस मसले पर जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने ने कहा कि बाबा गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाएगा.

बाबा गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर- 

दरअसल, सिखों के बेहद पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 1539 में गुरु नानक जी के निधन के बाद रावी नदी के पास स्थित करतारपुर साहिब में इस पवित्र गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया था. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था. यह भी पढ़ें: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान का बड़ा बयान, कहा- जारी रहेगा करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर हुए समझौते के मुताबिक, पंजाब के डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक 2 किलोमीटर के गलियारे के निर्माण की जिम्मेदारी भारत की है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से नारोवल जिले में गुरुद्वारे तक 2 किलोमीटर के गलियारे का निर्माण पाकिस्तान कर रहा है. खास बात तो यह है कि भारत-पाकिस्तान के तनाव के बावजूद इस साल नवंबर में सिख समुदाय के लोगों को करतारपुर कॉरिडोर की सौगात मिलने वाली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

Australia vs Pakistan, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने मचाया तांडव, पाकिस्तान को महज 117 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\