‘नया पाकिस्तान’ का नारा देने वाले इमरान खान का जनता को पहला झटका, गैस के दामों में 143 फीसदी का इजाफा
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (File Photo: IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनावों में 'नया पाकिस्तान' का नारा देने वाले इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार को जनता को पहला बड़ा झटका दे दिया है.जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है.बताना चाहते है कि इमरान सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) में गैस के दाम में 143 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है. इस फैसले के बाद जनता को अगले महीने से बढ़े हुए दामों के साथ गैस खरीदनी पड़ेगी. इस फैसले से सरकार को 94 अरब रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.

वहीं दूसरी तरफ इमरान खान सरकार के इस फैसले से 90 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे. सरकार के इस फैसले से घरेलू और व्यवसायिक दोनों तरह के उपभोक्ता प्रभावित होंगे. यह भी पढ़े-इमरान खान ने पहले बेची 70 लग्जरी कारें, जानिए अब नवाज शरीफ की 8 भैंसों के पीछे क्यों पड़े हैं!

खबरों की मानें तो इमरान सरकार ने गैस की कीमतों में वृद्धि का फैसला मंत्रिमंडल की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने सोमवार को लिया. इसकी जानकारी पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सरवर खान मंत्री ने दी.

पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सरवर खान ने कहा कि गैस कंपनियों को नुकसान हो रहा था. वह घाटे में चल रही है. सरकार के लिए मौजूदा प्रणाली को जारी रखना संभव नहीं था. तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओग्रा) ने पाकिस्तान में गैस के दामों में 186 प्रतिशत बढ़ोतरी की अनुशंसा की थी.

गैस में बढ़ोतरी के फैसले को लेकर इमरान खान को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है. विपक्ष का कहना है कि सरकरा ने पहले गैस के दाम बढ़ाने से इनकार किया था.