बढ़ती महंगाई से पाकिस्तान की जनता पस्त, इमरान सरकार अगस्त महीनें में देगी एक और बड़ा झटका
प्रधानमंत्री इमरान खान की लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान में महंगाई हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पाकिस्तान में मंहगाई आसमान छूती जा रही है, जिसके कारण आम जनता का जीना दूभर हो गया है.
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई (Inflation) हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पाकिस्तान में मंहगाई आसमान छूती जा रही है, जिसके कारण आम जनता का जीना दूभर हो गया है. रोजमर्रा की सभी जरुरी चीजों की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में दोगुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब अगस्त महीने में पाकिस्तानी जनता को एक और बड़ा झटका लगने वाला है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अगस्त महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. ऑयल ऐंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (Ogra) ने इमरान सरकार के पास इससे जुड़ा एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें अगस्त महीने से पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोतरी की बात कही गई है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए पाकिस्तान यह बोझ जनता पर डालना चाहती है.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान में पैसे के बाद अब खत्म हो रहा गेहूं और आटा, पड़ सकते हैं रोटी के भी लाले
ओगरा ने प्रति लीटर पेट्रोल पर 5.15 रुपए, हाई स्पीड डीजल के लिए 5.65 रुपए और किरोसीन तेल के लिए 5.38 रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. अगर यह प्रस्ताव पाकिस्तानी सरकार मान लेती है तो पेट्रोल की कीमतें 112.68 से बढ़कर 117.83 प्रति लीटर हो जाएंगी. जबकि हाई स्पीड डीजल भी 126.82 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 132.47 रुपए हो जाएगा. वहीं, किरोसीन भी 104 रुपए प्रति लीटर के दाम पर पहुंच जाएगा.
उधर, पाकिस्तान में आम खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए इमरान सरकार ने नई पहल की है. पीएम इमरान खान ने देशभर में रोटी और नान की कीमतों में कटौती करने के निर्देश दिए हैं. समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक खान ने नान और रोटी की बढ़ी कीमतों को उसकी मूल दरों पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया है. पाकिस्तान में अभी नान 12 से 15 रुपये और रोटी 10 से 12 रुपये में बिक रही है. जबकि गैस के दाम और गेहूं के आटे की दरों में वृद्धि से पहले नान की 8 से 10 रुपये और रोटी 7 से 8 रुपये में मिल रही थी.