पाकिस्तान चुनाव 2018: चुनाव प्रचार के दौरान हुआ आत्मघाती हमला, एएनपी के नेता हारून बिल्लौर की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

भारत के पडोसी पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान ब्लास्ट हुआ. बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती बम धमाका था जिसमें अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिल्लौर की जान चली गई. इस धमाके में 13 एनी लोगों की भी मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. मंगलवार देर शाम को यह धमाका हुआ. घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनपर उपचार चल रहा है. पुलिस ने ब्लास्ट की साईट को सील कर दिया हैं और आगे की जांच में जुटी हुई है.

यह ब्लास्ट तब हुआ जब बिल्लौर और उनके पार्टी के कार्यकर्ता एक बैठक के लिए जुटे थे. बिल्लौर जब मंच पर पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे चलाए. इसी बीच अचानक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. ब्लास्ट में बिल्लौर जख्मी हो गए, उन्हें वहां मौजूद लोग फौरन हस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई. जब आत्मघाती धमाका हुआ, तब चुनावी रैली में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे.

बहरहाल, इस सुसाइड अटैक की कड़ी निंदा की जा रही है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा की मांग की है.