इमरान खान से मिलने वाला शख्स फैसल एधी पाया गया कोरोना वायरस से पॉजिटिव, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
डॉन न्यूज के अनुसार फैसल की पिछले पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की जांच की गई तो उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज से बातचीत में फैसल के बेटे साद एधी ने कहा कि उनके वालिद साहब पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में इमरान खान से मिलकर लौटे तो उनके अंदर कोरोना के लक्षण थे. जिसके बाद वे खुद खुद को आइसोलेट कर लिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह पाकिस्तान (Pakistan) भी परेशान है. इस देश में भी प्रतिदिन कोविड-19 के मामलों के इजाफा हो रहा है. कोविड-19 को लेकर ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से खबर है कि विश्व प्रसिद्ध एधी फाउंडेशन के चीफ अब्दुल सत्तार एधी के बेटे फैसल एधी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फैसल ने गत 15 अप्रैल को इमरान खान के साथ मुलाकात कर एधी फाउंडेशन (Edhi Foundation) की ओर से इमरान खान (Imran Khan) को 1 करोड़ रुपये का चेक का दिया था. जिसके बाद एधी जब घर आये और जांच में मालूम पड़ा कि वह कोविड-19 से पॉजिटिव है.
डॉन न्यूज के अनुसार फैसल की पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की जांच की गई तो उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. वहीं मीडिया के बातचीत में फैसल के बेटे साद एधी ने कहा कि उनके वालिद पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में इमरान खान से मिलकर लौटे तो उनके अंदर कोरोना के लक्षण थे. जिसके बाद वे खुद खुद को आइसोलेट कर लिया है. यह भी पढ़े: Coronavirus: पीएम इमरान खान की बढ़ सकती है मुश्किल, कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में बेरोजगार हो सकते हैं 1 करोड़ 85 लाख लोग
पाकिस्तान में एधी फाउंडेशन सबसे बड़ा एंबुलेंस का नेटवर्क चलाता है. कोरोना संकट के बीच एधी फाउंडेशन मृतकों की लाशों को दफनाने में भी मदद कर रहा है. बता दें कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9505 हो गई है. वहीं इस बीमारी से अब 197 लोगों की जान भी गई है.