नई दिल्ली:- कंगाली की मार से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक और बुरी खबर आई है. अमेरिका ने उन देशों की सालाना ब्लैकलिस्ट जारी की है जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों का नाम शामिल होता है. अमेरिका द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. अमेरिका के इस लिस्ट में अपना नाम देखकर पाकिस्तान ने फिर से भारत के नाम का राग आलापना शुरू कर दिया है. अमेरिका द्वारा ब्लैकलिस्ट करने को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक तरफा बताया है. पाकिस्तान को इस बात की चीढ़ भी है कि इस लिस्ट में भारत का नाम क्यों नहीं शामिल है. जम्मू कश्मीर और NRC का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी कर रही है. पाक ने कहा इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल न होना अमेरिका के पूर्वाग्रह को साफ दर्शाता है.
बता दें कि अमेरिका द्वारा जारी किए ब्लैकलिस्ट में उन देशों का नाम शामिल है जहां पर धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन के मामले सामने आए हैं. इससे पहले साल 2008 में पहली बार पाकिस्तान का नाम ब्लैक लिस्ट में डाला गया था. इस बार की लिस्ट में सिर्फ सूडान का नाम नहीं है जो पिछले बार के लिस्ट था. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईएमएफ की टीम ने हाल में पाकिस्तान का दौरा किया था जिसके बाद उसकी तरफ से यह समीक्षा रिपोर्ट जारी की गई थी. इसमें कहा गया है कि वित्तीय अनुशासन की दिशा में पाकिस्तान सरकार के प्रयासों से अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है लेकिन देश को आगे आने वाले सालों में मुश्किलों का सामना करते रहना पड़ेगा। विकास दर प्रभावित रह सकती है और बजटीय घाटा भी परेशान कर सकता है.
#Pakistan rejects the U.S. State Department's unilateral and arbitrary designation under the religious freedom report announced on 20 December 2019.
Press Release by @ForeignOfficePk pic.twitter.com/zM8cUsPsY2
— Spokesperson, Ministry of Foreign Affairs Pakistan (@ForeignOfficePk) December 24, 2019
यह भी पढ़ें:- कंगाल पाकिस्ता में रसोई का चूल्हा जलाना हुआ मुश्किल, गैस की किल्लत से मचा हाहाकार.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान फिलहाल कंगाली की मार से झेल रहा है लेकिन इसके बावजूद भारत को निशाना बनाने से नहीं चुकता है. पाक सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर मामले में किसी भी कीमत पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता. हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस या आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्षम हैं.