पाकिस्तान का दिखावा! अफगानिस्तान से मसूद अजहर का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए कहा

आतंक को बढ़ाने वाला पाकिस्तान अब खुद को पाक साफ दिखाने की अलग ही पैंतरेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को ऐसा पत्र लिखा दिया जिसमें उसने खूंखार आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली: आतंक को बढ़ाने वाला पाकिस्तान अब खुद को पाक साफ दिखाने की अलग ही पैंतरेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को ऐसा पत्र लिखा दिया जिसमें उसने खूंखार आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पत्र लिखा है. इस पत्र में मसूद अजहर का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. पाकिस्तान ने मसूद के कुनार या नंगरहार में छिपे होने का शक जताया है. पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हिंदू मंदिर ने खोले दरवाजे.

दरअसल पाकिस्तान यह दिखाना चाहता है कि वह आतंक के खिलाफ एक्शन ले रहा है. दरअसल पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा ग्रे लिस्टिंग में शामिल किया है. ऐसे में वह आतंकवादियों पर कार्रवाई जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ है. वहीं FATF की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान कदमों पर भी तीखी टिप्पणी की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान का इस मामले पर कोई जवाब सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि वह क्या प्रतिक्रिया देता है. पाकिस्तान हमेशा कहता आया है मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं है और उसके अफगानिस्तान में होने की संभावना है.

बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है और भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है. 1998 में कंधार विमान हाईजैक, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हमला, 2001 में देश की संसद में आतंकी हमला. इन सभी के पीछे का मसूद अजहर ही मास्टरमाइंड है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Sri Lanka vs Pakistan 3rd T20I Live Streaming Online: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Maharashtra Dry Day: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 'ड्राय डे' घोषित, 13 से 16 जनवरी तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

\