पाकिस्तान का दिखावा! अफगानिस्तान से मसूद अजहर का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए कहा

आतंक को बढ़ाने वाला पाकिस्तान अब खुद को पाक साफ दिखाने की अलग ही पैंतरेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को ऐसा पत्र लिखा दिया जिसमें उसने खूंखार आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली: आतंक को बढ़ाने वाला पाकिस्तान अब खुद को पाक साफ दिखाने की अलग ही पैंतरेबाजी कर रहा है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार को ऐसा पत्र लिखा दिया जिसमें उसने खूंखार आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पत्र लिखा है. इस पत्र में मसूद अजहर का पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. पाकिस्तान ने मसूद के कुनार या नंगरहार में छिपे होने का शक जताया है. पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हिंदू मंदिर ने खोले दरवाजे.

दरअसल पाकिस्तान यह दिखाना चाहता है कि वह आतंक के खिलाफ एक्शन ले रहा है. दरअसल पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा ग्रे लिस्टिंग में शामिल किया है. ऐसे में वह आतंकवादियों पर कार्रवाई जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ है. वहीं FATF की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान कदमों पर भी तीखी टिप्पणी की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान का इस मामले पर कोई जवाब सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि वह क्या प्रतिक्रिया देता है. पाकिस्तान हमेशा कहता आया है मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद नहीं है और उसके अफगानिस्तान में होने की संभावना है.

बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है और भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है. 1998 में कंधार विमान हाईजैक, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हमला, 2001 में देश की संसद में आतंकी हमला. इन सभी के पीछे का मसूद अजहर ही मास्टरमाइंड है.

Share Now

संबंधित खबरें

\