पाकिस्तान की एक और घिनौनी चाल, बदला लेने के लिए भारतीय डिप्लोमेट को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
पाकिस्तान ने एक और नापाक चाल चलने जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के एक कर्मचारी पर दिल्ली में एक महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप लगने के बाद इस्लामाबाद किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने एक और नापाक चाल चलने जा रहा है. दरअसल अपने उच्चायोग (Pakistan High Commission) के एक कर्मचारी पर दिल्ली में एक महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप लगने के बाद पाकिस्तान किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार है. हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के कर्मियों ने भारतीय मिशन के कर्मचारियों को झूठे मामलें में फंसाने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ये सब केवल भारत से बदला लेने के लिए कर रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों पर अपने दो राजनयिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्च आयोग ने एक मौखिक नोट लिखकर दी है. साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से जांच की भी मांग की है.
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को रात 10 बजे के करीब राजनयिक एंक्लेव में उच्च आयोग से वर्ल्ड मार्ट मार्केट जाते समय मिशन के दो सदस्यों को पाकिस्तानी एजेंसी के कर्मचारियों ने रोका और दिल्ली में पाकिस्तान पाक उच्च आयोग के कर्मी के साथ हुई घटना का कारण पूछा. साथ ही धमकाते हुए कहा कि वह उसी तरह से जवाब देंगे.
यह भी पढ़े- धमकी मिलने के बाद रोकी गई पाकिस्तान की पहली महिला साइकिल रैली
भारतीय उच्च आयोग ने पाकिस्तान सरकार से इस मामले की जांच पड़ताल और संबंधित एजेंसी को आगाह करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का आग्रह किया है.
गौरतलब हो कि 13 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी पर मार्केट में महिला को गलत तरीके से छूने के आरोप में सरोजनी नगर थाने लेकर आई. हालांकि पूछताछ के दौरान उसने महिला से माफी मांग ली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था.
पाकिस्तानी कर्मचारी ने महिला के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि बाजार में भारी भीड़ होने की वजह से गलती से उसका हाथ महिला को लग गया था. कर्मचारी ने महिला से माफी मांगी जिसके बाद मामला सुलझ गया था.