पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर मामले में अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन से की बातचीत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान को फोन कर उनसे कश्मीर के ताजा हालात पर बात की. दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर भी बात हुई. आर्थिक बदहाली के शिकार पाकिस्तान को यूएई की तरफ से काफी मदद मिलती रहती है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) को फोन कर उनसे कश्मीर के ताजा हालात पर बात की. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इमरान ने कश्मीर में 'लगातार बिगड़ते हालात' से क्राउन प्रिंस को अवगत कराया.
दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय महत्व के अन्य मुद्दों पर भी बात हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने अपने देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर भी बात की. अबु धाबी के क्राउन प्रिंस ने भी एक ट्वीट में फोन पर इमरान से 'द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और साझा हित के क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों' पर हुई बातचीत की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : ‘कश्मीर ऑवर’ में पीएम मोदी का नाम लेते ही इमरान खान के बड़बोले नेता शेख रशीद को लगा शॉक, देखें वीडियो
यह बातचीत हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर पाकिस्तान में उठी विरोध की आवाजों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है. हालांकि, पाकिस्तान की सरकार ने औपचारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा था लेकिन वहां कई नेताओं ने मोदी को सम्मान मिलने पर निराशा जताई थी.
रिपोर्ट में राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि इमरान और क्राउन प्रिंस के बीच बातचीत में मोदी को दिए गए सम्मान का मुद्दा उठा होगा. आर्थिक बदहाली के शिकार पाकिस्तान को यूएई की तरफ से काफी मदद मिलती रहती है.