Online Registration for Corona Vaccine: अमेरिका के ह्यूस्टन में COVID-19 वैक्सीन के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कोविड-19 (Photo Credits: Getty Images)

ह्यूस्टन, 5 जनवरी: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से कोविड-19 (Covid19) वैक्सीन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके जरिये लोग जानलेवा बीमारी से बचने के लिए नि: शुल्क टीकाकरण कराने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक प्रेस रिलीज के हवाले से लिखा, किसी बीमारी से पीड़ित 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों और 18 साल से कम के लोगों में कोविड से जान जाने का जोखिम अधिक है. ऐसे में इन समूहों को टेक्सस राज्य के वैक्सीन वितरण योजना की प्राथमिकता सूची में फेज- 1बी में रखा गया है.

इसके अलावा जिन हेल्थ वर्कर्स को अब तक वैक्सीन डोज नहीं मिला है, वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वैसे हेल्थकेयर वर्कर्स को फेज-1ए में रखा गया है. ऑनलाइन साइट लॉन्च होने से पहले लोग शहर के स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 कॉल सेंटर के जरिये अपॉइंटमेंट ले रहे थे.

यह भी पढ़ें: Corona Pandemic: अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,50,000 के पार पहुंची

हयूस्टन मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा, "कॉल सेंटर के अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा इस प्रक्रिया को बेहतर बना देगी. कोविड-19 वैक्सीन के लिए सार्वजनिक मांग बहुत ज्यादा है लेकिन कुछ लोगों में इसे लेने को लेकर झिझक भी है. लेकिन मैं सभी को प्रोत्साहित करता हूं कि घातक वायरस से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लें." विभाग आने वाले हफ्तों, महीनों में और डोज मिलते ही टीकाकरण में और तेजी लाएगा.