सीरियल धमाकों से दहला चीन का जिलिन प्रांत, 1 की मौत, आतंकी हमलें की आशंका

चीन में एक बार फिर आतंकी हमलें की आशंका जताई जा रही है. जिलिन प्रांत में शुक्रवार की दोपहर हुए सीरियल धमाके में कम से कम एक लोग के मौत होने की खबर है. इस धमाके में कई लोग घायल भी हुए है. इस धमाके में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

सीरियल धमाकों से दहला चीन का जिलिन प्रांत, 1 की मौत, आतंकी हमलें की आशंका
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बैंकोक: चीन (China) के पूर्वोत्तर प्रांत जिलिन (Jilin Province) में आतंकी हमलें (Terrorist Attack) की आशंका जताई जा रही है. शोपिंग प्लाजा में शुक्रवार की दोपहर हुए सीरियल धमाके में कम से कम एक लोग के मौत होने की खबर है. इस धमाके में कई लोग घायल भी हुए है. इस धमाके में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक यह धमाका दोपहर करीब 3:20 बजे चांगचुन में स्थित वांडा शोपिंग प्लाजा की 30वीं मंजिल पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने 20 धमाकों की आवाज सुनी. स्थानीय मीडिया की मानें तो यह एक आतंकी हमला हो सकता है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति पास की ऊंची इमारत से नीचे विस्फोटक फेंक रहा था. फिलहाल घटना की जांच शुरू है.

घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी सेवाओं के साथ सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना के वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें धमाके के बाद घटनास्थल से लोगों को यहां वहां भागते देखा जा सकता है. इसके अलावा वीडियो में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है और प्लाजा से आग की उठती लपटे भी दिख रही हैं.

आपको बता दें कि चीन में आतंकी घटनाएं ना के बराबर होती है. साल 2019 में ओलंपिक खेलों से चार दिन पहले दो आतंकियों ने एक पुलिस कैंप पर हमला किया था. पश्चिमोत्तर शिनजियांग क्षेत्र में हुए हमलें में सुरक्षाबल के 16 जवान मारे गए थे. इस हमलें के पीछे अलगाववादी गुट ‘उइगुर’ जिम्मेदार था.


संबंधित खबरें

Pakistan Bomb Blast Video: पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, बलूचिस्तान में 11 मजदूरों की मौत, सात लोग घायल

List of Jawans Martyred in Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के 40 शहीदों जवानों की सूची, जिन्हें श्रद्धांजलि दे रहा पूरा देश

Jammu and Kashmir: गश्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद, सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, ऑपरेशन में हथियार और विस्फोटक बरामद

\