आज का इतिहास 13 नवंबर: इसी दिन 2015 में पेरिस पर आतंकियों ने किया था हमला, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

साल के 11वें महीने का यह 13वां दिन इतिहास में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 2015 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने पेरिस को अपना निशाना बनाया था और फ्रांस के इस खूबसूरत राजधानी शहर के सीने पर कई जख्म दिए थे. आतंकवादियों ने तीन जगह बड़े हमलों का अंजाम दिया, जिनमें कम से कम 130 लोगों की मौत हो गई और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए.

आज का इतिहास 13 नवंबर: इसी दिन 2015 में पेरिस पर आतंकियों ने किया था हमला, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
पेरिस पुलिस (Photo Credits: Facebook)

Today's History: साल के 11वें महीने का यह 13वां दिन इतिहास में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. 2015 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने पेरिस (Paris) को अपना निशाना बनाया था और फ्रांस के इस खूबसूरत राजधानी शहर के सीने पर कई जख्म दिए थे. आतंकवादियों ने तीन जगह बड़े हमलों का अंजाम दिया, जिनमें कम से कम 130 लोगों की मौत हो गई और 350 से ज्यादा लोग घायल हुए.

सबसे घातक हमला बातेक्लां थिएटर और कंसर्ट हॉल पर हुआ, जहां आतंकवादियों ने 100 से ज्यादा लोगों को घेरकर भून डाला. यहां 80 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसके अलावा दो रेस्तरां और एक स्टेडियम को भी निशाना बनाया गया. इस दौरान गोलीबारी के साथ बम धमाके भी किए गए.

यह भी पढ़ें: 25 अक्टूबर आज का इतिहास: आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में लोकसभा के पहले चुनाव की प्रक्रिया आज के दिन हुई थी शुरू, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

देश दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1780: पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का गुजरांवाला में जन्म. यह स्थान अब पाकिस्तान में है.

1969: लंदन के एक अस्पताल में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया. क्वीन कार्लेट अस्पताल में शताब्दी में पहली बार एक साथ पांच बच्चों का जन्म.

1971: अमरीका के अंतरिक्ष यान मैरियर-9 ने मंगल ग्रह पर चक्कर लगाए. यह पहला मौका था, जब पृथ्वी से भेजे गए किसी यान ने किसी दूसरे ग्रह का चक्कर लगाया. करीब एक महीने बाद वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह की साफ़ तस्वीरें दिखाई दीं.

1979: एक साल तक बंद रहने के बाद ‘टाइम्स’ अखबार का प्रकाशन फिर से शुरू हुआ. दरअसल नयी प्रौद्योगिकी की शुरुआत और अन्य मुद्दों पर प्रबंधन तथा यूनियनों के बीच विवाद के चलते अखबार का प्रकाशन रोक दिया गया था.

1985 : कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने से 23,000 से ज्यादा लोगों की मौत.

1997: सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाए.

1998: तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की. चीन के भारी विरोध के बावजूद यह मुलाकात तय कार्यक्रम के अनुसार हुई.


संबंधित खबरें

Pingali Venkayya Death Anniversary: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग

Ganesh Chaturthi Immersion Policy: बॉम्बे HC के आदेश पर महाराष्ट्र सरकार गणेश चतुर्थी पर PoP की मूर्ति विसर्जन के लिए बनाएगी नीति बनाएगी, कोर्ट से मांगे 3 सप्ताह

Amarnath Yatra Mock Drill: 'श्री अमरनाथ यात्रा 2025' से पहले बेस कैंप यात्री निवास भगवती नगर में मॉक ड्रिल अभ्यास और ब्रीफिंग का आयोजन

Neeraj Chopra Aims For Ostrava Golden Spike 2025: पेरिस की चमक को ओस्ट्रावा में फिर से बिखेरने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, गोल्डन स्पाइक में नजरें नई उड़ान पर

\