ऑटो कंपनी निसान के चेयरमैन कार्लोस भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

निसान मोटर्स के चेयरमैन कार्लो घोसन को टोक्यो पुलिस भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कंपनी के चेयरमैन पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है.

निसान के चेयरमैन कार्लोस (Photo Credit-PTI)

टोक्यो: निसान मोटर्स के चेयरमैन कार्लोस घोसन को टोक्यो पुलिस भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कंपनी के चेयरमैन पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है. जापानी न्यूज पेपर असाही की रिपोर्ट के मुताबिक कार्लोस ने अपनी इनकम वास्तविक से कम बताई थी. निसान ने भी इसकी पुष्टि की है. शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ जांच की शुरूआत की गई थी. उन्होंने कंपनी के पैसे का प्राइवेट इस्तेमाल किया था. कार्लोस की खबर के बाद कंपनी के शेयर 6.2 फीसद गिर गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्लोस ने वर्ष 2017 में निसान मोटर्स के सीईओ का पद छोड़ दिया था. हालांकि अभी उनके पास कंपनी के चेयरमैन का पद है. वहीं निसान के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी इसकी जांच कर रही है. बता दें कि कार्लोस फ्रांस की ऑटो कंपनी रिनॉल्ट के चेयरमैन के साथ ही वे कंपनी सीईओ भी हैं.

बता दें कि कार्लोस की गिनती जापान के टॉप एग्जीक्यूटिव में होती है। उन्होंने निसान को दिवालिया होने से बचाया था. साल 1999 में रेनो ने निसान में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदी थी. उसके बाद कार्लोस निसान से जुड़े और 2001 में सीईओ बन गए थे.

Share Now

\