
Walmart Lay Off News: दुनिया भर के सबसे समृद्ध देशों में अमेरिका में एक बार फिर से मंदी की सुनाई देने लगी है. क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने बडी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. वॉलमार्ट कंपनी की ओर से रॉयटर्स को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी करीब 1,458 यानी करीब 1500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. अमेरिका के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट ने बुधवार को यह जानकारी दी. वॉलमार्ट इंक अटलांटा, जॉर्जिया में अपने फुल्टन पार्कवे कार्यालय से करीब 1,458 नौकरियों में कटौती करेगा. वॉलमार्ट कंपनी ने अगस्त महीने में कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई थी.
वॉलमार्ट के प्रवक्ता स्कॉट पोप (Scott Pope) ने अपने एक बयान में कहा कि हम अपने बढ़ते डब्ल्यूएफएस (वॉलमार्ट फुलफिलमेंट सर्विसेज) व्यवसाय का समर्थन करने के लिए फुल्टन पार्कवे पर फुलफिलमेंट सेंटर को परिवर्तित कर रहे हैं. इसलिए कंपनी इस कार्यालय में करीब 1,458 कर्मचारियों को कम करने की तैयारी कर रही है. यह भी पढ़े: OYO करेगी 1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी, निकालने के लिए दिया ये कारण
अमेरिका के लेबर ला के अनुसार 100 या अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों को कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी करने से पहले 60 पहले उन्हें सूचना देना अनिवार्य हैं. इससे पहले गुरुवार को, कंपनी ने घोषणा की कि वह एक रोबोटिक्स और ऑटोमेशन फर्म अलर्ट इनोवेशन का अधिग्रहण करेगी, ताकि डिलीवरी में तेजी लाने और प्रसंस्करण आदेशों में कर्मचारियों द्वारा उठाए गए कदमों की संख्या में कटौती की जा सके.
हालांकि वॉलमार्ट के प्रवक्ता स्कॉट पोप ने अपने बयान में कहा कि नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को नौकरी खोजने में मदद की जा रही है. इसके साथ ही प्रवक्ता स्कॉट पोप ने यह भी कहा कि कुछ कर्मचारियों को अन्य वॉलमार्ट स्टोर में काम पर रखा गया है.